FIFA WC 2022: पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी पुर्तगाल टीम, रोनाल्डो समेत इन 26 खिलाड़ियों पर दारोमदार
Portugal Squad for FIFA WC 2022: कतर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए पुर्तगाल ने अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है.
Portugal Football Team: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस बार भी फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) में पुर्तगाल (Portugal) को लीड करते नजर आएंगे. पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो सांतोस ने इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को पुर्तगाल की 26 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है. रोनाल्डो के साथ उनके पुराने जोड़ीदार 39 वर्षीय पेपे को भी टीम में जगह मिली है.
इस टीम में पीएजी मिडफील्डर रेनेटो सांचेज, वोल्व्स के मिडफील्डर जोउ मॉन्टिन्हो और गोंकालो गुडिज को जगह नहीं मिली है. इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. जो फिलिक्स, बर्नार्डो सिल्वा, ब्रुनो फर्नांडेज और जो कांसेलो जैसे बड़े खिलाड़ियों से सजी यह टीम इस बार अपने पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तलाश खत्म करने मैदान में उतरेगी. बता दें कि पुर्तगाल ने अब तक फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल टीम को ग्रुप-एच में रखा गया है. इस ग्रुप में घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया जैसी टीमे हैं. पुर्तगाल 24 नवंबर को घाना के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद वह 28 नवंबर को उरुग्वे से और 2 दिसंबर को दक्षिण कोरिया से टक्कर लेगी. बता दें कि हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को अगले राउंड में एंट्री मिलेगी.
पुर्तगाल की स्क्वाड
- गोलकीपर्स: डिओगो कोस्टा, रुई पेट्रिसियो, जोसे सा.
- डिफेंडर्स: डिओगो डालोट, जो कांसेलो, डेनिलो पेरिएरा, पेपे, रुबेन डियाज, एंटोनियो सिल्वा, नुनो मेंडेस, राफेल गुरिरियो.
- मिडफील्डर्स: रुबेन नेवेस, जो फलिन्हा, विलियम कारवाल्हो, ब्रुनो फर्नांडेज़, विटिन्हा, ओटोवियो, जो मारियो, मैथियस नुनेज, बर्नार्डो सिल्वा.
- फॉरवर्ड्स: राफेल लिओ, जो फिलिक्स, रिकार्डो होर्टा, गोंकालो रेमोस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, आंद्रे सिल्वा.
यह भी पढ़ें...