FIFA WC 2022: कतर को टक्कर देने मैदान में उतरेगी सेनेगल, जानें मेजबान टीम के लिए क्यों अहम होगा मुकाबला
Qatar vs Senegal: इन दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले गंवाए थे और अब जीत के रास्ते पर वापस आने की कोशिश करेंगे.
![FIFA WC 2022: कतर को टक्कर देने मैदान में उतरेगी सेनेगल, जानें मेजबान टीम के लिए क्यों अहम होगा मुकाबला FIFA World Cup 2022 Qatar vs Senegal key facts related to match you should know FIFA WC 2022: कतर को टक्कर देने मैदान में उतरेगी सेनेगल, जानें मेजबान टीम के लिए क्यों अहम होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/0573c34d1b4dfe9c967d2cf0274ae08e1669290321884581_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Qatar vs Senegal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को कतर और सेनेगल की भिड़ंत होगी. इन दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले गंवाए थे और अब जीत के रास्ते पर वापस आने की कोशिश करेंगे. कतर इस वर्ल्ड का होस्ट है और सेनेगल के खिलाफ उनकी भिड़ंत काफी दिलचस्प रहने वाली है क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह किसी भी तरह के मैच में पहली भिड़ंत होगी. यह पहला मौका होगा जब सेनेगल की टीम वर्ल्ड कप में किसी होस्ट नेशन के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेगी. इस मैच से कई दिलचस्प फैक्ट जुड़े हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन फैक्ट्स पर.
मैच से जुड़े दिलचस्प फैक्ट
सेनेगल की टीम फीफा वर्ल्ड कप में केवल दूसरी बार किसी एशियन टीम का सामना करेगी. पिछली बार रूस में खेले गए वर्ल्ड कप में सेनेगल का सामना जापान से हुआ और वह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था.
एक्वाडोर के खिलाफ अपने पहले मैच में कतर की टीम एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा पाई थी. 1994 में ब्राजील के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अमेरिका के बाद यह पहला मौका था जब कोई होस्ट देश एक भी शॉट टार्गेट पर नहीं रख सका.
2002 में अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में फ्रांस के खिलाफ क्लीन शीट रखने के बाद सेनेगल को अपने पिछले आठ मैचों में लगातार खोल खाना पड़ा है. नीदरलैंड के खिलाफ 2-0 से हार के बावजूद सेनेगल ने 15 शॉट लिए थे जो उनके लिए एक वर्ल्ड कप मैच में लिए गए दूसरे सबसे अधिक शॉट हैं.
इस्माइला सार ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन शॉट लिए थे और चार मौके भी बनाए थे. वह आक्रमण में सबसे अधिक शामिल रहने वाले सेनेगल के खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)