Qatar Rules on clothing: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दौरान फैंस का बेबाक अंदाज ही असली मज़ा देता है. रातभर मस्ती, हाथ में बियर के ग्लास और कपड़े पहनने से लेकर हर तरह की आजादी ही फीफा वर्ल्ड कप का माहौल बनाती है. हालांकि कतर में यह सब कुछ संभव होता नजर नहीं आ रहा है. कतर में कई चीजों को लेकर पाबंदिया हैं जो कि फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फैंस को परेशान करती रहेंगी. सबसे अहम पाबंदी यहां महिलाओं के कपड़ों को लेकर है. यहां महिलाएं ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती हैं, जो बॉडी को एक्सपोज करते हो. ऐसे कपड़े पहनने पर यहां जेल भेजने तक का नियम है.


कतरी महिलाएं आमतौर पर 'अबाया' पहनकर ही बाहर निकलती हैं. हालांकि विदेशों से आई महिला फैंस को यह पहनना जरूरी नहीं है लेकिन उन्हें अपने कंधे से लेकर घुटने तक के शरीर को पूरी तरह से ढके रखना होगा. कतर आ रही महिलाओं को यह भी ध्यान रखना होगा कि वह किसी तरह के टाइट कपड़े न पहनें. वैसे केवल महिलाएं ही नहीं पुरुषों को भी सार्वजिनक स्थानों पर अपने कंधे से लेकर घुटने तक के शरीर को ढक कर रखना होगा.


ऐसी उम्मीद थी कि फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर के नियमों में थोड़ी नरमी नजर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. कतर में अगर विजिटर्स पहनावे को लेकर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है. कतर फीफा वर्ल्ड कप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियाज़ अब्दुलरहिमन की एक टिप्पणी ने यह डर और बढ़ा दिया है.


नियाज़ ने कहा है, 'हमारे पास स्टेडियम की हर सीट का क्लीयर व्यू देखने के लिए हाई रिजोल्यूशन कैमरे हैं. दर्शकों की गतिविधियां रिकॉर्ड रहेंगी. अगर कुछ होता है तो मैच के बाद यह रिकॉर्डिंग जांच के दौरान इस्तेमाल की जाएगी.'


पहनावे को लेकर को लेकर क्या कह रहा है फीफा?
फीफा वर्ल्ड कप वेबसाइट पर कतर में पहनावे को लेकर विदेश फैंस को सलाह दी गई है कि, 'विजिटर्स वैसे तो अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं. लेकिन सार्वजनिक जगहों जैसे म्यूजियम, सरकारी बिल्डिंग में जाते वक्त उन्हें कंधे से लेकर घुटनों को पूरी तरह ढका हुआ रखना होगा. स्टेडियम में शर्ट उतारने पर भी मनाही है.'


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup Schedule: 29 दिन... 32 टीमें... 64 मुकाबले, 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फीफा वर्ल्ड कप; जानें पूरा शेड्यूल