Richarlison's stunning Goal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार रात ब्राजीली स्ट्राइकर रिकार्लिसन (Richarlison) ने एक लाजवाब गोल दागा. सर्बिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने विंसी जूनियर के एक पास पर तीन डिफेंडर्स के बीच में खड़े होकर एक्रोबेटिक सीजर किक लगाई. यह गोल फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे आकर्षक गोल कहा जा रहा है. यह भी माना जा रहा है कि रिकार्लिसन का यह शॉट 'गोल ऑफ दी टूर्नामेंट' भी हो सकता है.
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील गुरुवार रात को सर्बिया के सामने थी. यहां पहले हाफ में तो कोई गोल नहीं हो सका लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजीली फॉरवर्ड रिकार्लिसन ने दमदार दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी. रिकार्लिसन ने 62वें मिनट में गोल दागकर ब्राजील को लीड दिलाई और फिर 73वें मिनट में विंसी जूनियर के पास को कंट्रोल करते हुए लाजवाब गोल दाग दिया.
मैच में पूरे वक्त ब्राजील हावी रही. ब्राजील ने 24 बार सर्बिया के गोल पोस्ट पर हमले किए, इनमें से 10 टारगेट पर रहे. सर्बिया के गोलकीपर मिलिंकोविच ने कुछ शानदार बचाव किए और इसी कारण हार का अंतर महज 2 गोल रहा. उधर, सर्बिया के फॉरवर्ड महज 4 अटेम्प्ट कर पाए. कॉर्नर और फ्री किक हासिल करने में भी ब्राजील की टीम आगे रही. ब्राजील को 6 कॉर्नर औऱ 12 फ्री किक मिली. उधर, सर्बिया को 4 कॉर्नर और 8 फ्री किक मिली.
यह भी पढ़ें...