Argentina vs Australia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज से राउंड ऑफ-16 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला मैच नीदरलैंड्स और यूएस के बीच खेला जाएगा. इसके ठीक बाद वर्ल्ड कप फेवरेट अर्जेंटीना (Argentina) की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने होगी. फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना नंबर-3 पर मौजूद है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की रैंक 38वीं है. ऐसे में अर्जेंटीना का पलड़ा साफ तौर पर यहां भारी नजर आ रहा है.
वैसे, हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 5 मुकाबले अर्जेंटीना ने और एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. एक मैच ड्रॉ भी रहा है. वर्तमान में अर्जेंटीना की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है और टीम भी अच्छी लय में नजर आ रही है. ऐसे में उसके लिए यहां से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है.
अर्जेंटीना को अपने ग्रुप के पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से मुकाबला गंवाने के बाद अर्जेंटीना पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतर मंडरा रहा था. हालांकि इस टीम ने मैक्सिको और पोलैंड को एकतरफा शिकस्त देते हुए वापसी की और अब वह राउंड ऑफ-16 में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी.
आज तक राउंड ऑफ-16 की बाधा पार नहीं कर पाई ऑस्ट्रेलिया
उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी साल 2006 के बाद अब राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है. उसने ग्रुप स्टेज का पहला मैच फ्रांस के खिलाफ 1-4 से गंवाने के बाद डेनमार्क और ट्यूनीशिया को पटखनी देते हुए नॉक आउट स्टेज में क्वालिफाई किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आज तक राउंड ऑफ-16 का मुकाबला नहीं जीत पाई है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इस मुकाबले में लियोनल मेसी पर खास निगाहें होंगी. पिछले वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना राउंड ऑफ-16 में हारकर बाहर हो गई थी. इस बार मेसी पर अपनी टीम को इस स्टेज से बाहर निकालने की जिम्मेदारी होगी. मेसी के साथ ही एंजेल डी मारिया और जुलियन अलवराज भी विपक्षी डिफेंस लाइन भेदने की काबिलियत रखते हैं. मिडफील्ड में डी पॉल अहम भूमिका में होंगे. उधर, ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर पर अर्जेंटीना के दमदार फॉरवर्ड तिकड़ी के हमलों को रोकने की जिम्मेदारी होगी. ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर रिले मैक्ग्री पर भी खास निगाहें रहेंगी.
कब और कहां देखें मुकाबला?
यह मुकाबला अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार आज देर रात 12.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. यह मैच स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर