France vs Poland: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में आज (4 दिसंबर) फ्रांस और पोलैंड (France vs Poland) की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछले तीन वर्ल्ड कप से डिफेंडिंग चैंपियन के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के सिलसिले को इस बार फ्रांस तोड़ चुकी है. इन 16 सालों में फ्रांस पहली टीम है जो डिफेंडिंग चैंपियन होते हुए राउंड ऑफ-16 में पहुंची है. उधर, पोलैंड की टीम भी 36 साल बाद राउंड ऑफ-16 में पहुंची है.


2018 की चैंपियन फ्रांस को इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों में शामिल किया जा रहा है.  पोग्बा, कांटे और बेंजेमा जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद फ्रांस इस वर्ल्ड कप में फेवरेट बनी हुई है. ग्रुप स्टेज में उसने लाजवाब खेल भी दिखाया है. फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क को पटखनी देते हुए राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई थी. हालांकि ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसे ट्यूनीशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


फ्रांस की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है. फॉरवर्ड लाइन में एमबापे और जिरूड हैं तो वहीं मिडफील्ड में ग्रीजमान और रेबिऑट जैसे प्लेमेकर खिलाड़ी शामिल हैं. डिफेंस में वराने और हर्नांडेज़ टीम की मजबूत कड़ी हैं. 


लेवानडॉस्की से होगी खास उम्मीदें
वर्ल्ड कप 1986 के बाद पहली बार राउंड ऑफ-16 में पहुंची पोलैंड में भी कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. रॉबर्ट लेवानडॉस्की पर यहां निगाहें टिकी रहेंगी. उनके साथ ही मिलिक, जिलिएंस्की, गिलिक और मैटी केश जैसे खिलाड़ी पोलैंड को क्वार्टर फाइनल में ले जाने की काबिलियत रखते हैं. पोलैंड ने ग्रुप स्टेज का अपना शुरुआती मैच मैक्सिको से ड्रॉ खेला था. इसके बाद उसे सऊदी अरब के खिलाफ जीत और अर्जेंटीना के खिलाफ हार मिली. वह गोल डिफरेंस के आधार पर मैक्सिको को पछाड़कर राउंड ऑफ-16 में पहुंची है


हेड टू हेड रिकॉर्ड: फ्रांस और पोलैंड के बीच अब तक 16 मुकाबले हुए हैं. इनमें फ्रांस ने 8 और पोलैंड ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैच ड्रॉ हुए हैं. 


कब और कहां देखें मुकाबला?
फ्रांस और पोलैंड का यह प्रीक्वार्टर-फाइनल मैच आज (4 दिसंबर) रात 8.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला अल थुमाना स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1hd चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकता है.


यह भी पढ़ें...


WATCH: वर्ल्ड कप से बाहर हुई उरुग्वे तो फूट-फूट कर रोए लुईस सुआरेज, दक्षिण कोरिया के एक गोल ने बदल दिया था पूरा समीकरण