FIFA World Cup Semi-final Live Streaming: फीफा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. अर्जेंटीन के अलावा क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम होगी, जबकि फ्रांस के सामने मोरक्को की चुनौती होगी. दरअसल, फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2018 की विनर है, जबकि क्रोएशिया रनर है. दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग दिन खेले जाएंगे.


लियोनन मेसी की टीम है हॉट फेवरेट


बहरहाल, अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ मैच में हॉट फेवरेट माना जा रहा है. वहीं, इससे पहले लियोनन मेसी की टीम ने नीदरलैंड्स को हराया था. जबकि क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर उलटफेर कर बड़ा उलटफेर किया था. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में इन टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है. फिलहाल, अर्जेंटीन के अलावा क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की नजर फाइनल में जगह बनाने पर होगी.


यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग


भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. इससे पहले ग्रुप-स्टेज के अलावा नॉकआउट मैचों का भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया गया. फुटबॉल फैंस जियो सिनेमा पर सेमीफाइनल के अलावा मैच भी लाइव देख सकेंगे. पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. दोनों मैच भारतीय समयनुसार रात 12.30 बजे शुरू होंगे. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में फ्रांस और क्रोएशिया की टीम पहुंची थी. उस खिताबी मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराया था.


ये भी पढ़ें-


Sofiane Boufal Celebration: सोफियान बोफाल ने मां के साथ मनाया जीत का जश्न, दिल छू लेगा उनका विक्ट्री सेलिब्रेशन, देखें VIDEO


FIFA WC 2022: रोनाल्डो-नेमार जैसे चैंपियन रहे नाकाम, अब वर्ल्ड कप में इन दो स्टार खिलाड़ियों पर नजर