(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: 18 की उम्र में तोड़ा 85 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कौन हैं पेले के क्लब में शामिल होने वाले स्पेन के गावी
FIFA World Cup 2022: स्पेन की फीफ विश्वकप 2022 में शानदार शुरुआत रही. टीम के लिए युवा खिलाड़ी गावी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया.
FIFA World Cup 2022 Gavi Spain: फीफा विश्वकप 2022 में स्पेन की शानदार शुरुआत रही. उसने ग्रुप ई के मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 से हरा दिया. स्पेन के लिए इस मुकाबले में फेरान टॉरेस ने दो किए. जबकि गावी समेत पांच अन्य खिलाड़ियों ने एक-एक गोल दागा. स्पेन की विश्वकप में यह सबसे बड़ी जीत रही. टीम की जीत के साथ-साथ महज 18 साल के खिलाड़ी गावी ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 85 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराते हुए पेले के क्लब में जगह बना ली है.
स्पेन के शानदार खिलाड़ी गावी 18 साल और 110 दिन की उम्र के हैं. वे स्पेन के लिए विश्वकप में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वे इस मुकाबले में गोल करते ही स्पेन के लिए विश्वकप में स्कोर करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. गावी से पहले यह रिकॉर्ड सेस्क फैब्रेगास के नाम दर्ज था. उन्होंने विश्वकप 2006 में यूक्रेन के खिलाफ 19 साल की उम्र में गोल किया था.
गावी विश्वकप के इतिहास में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं और यह रिकॉर्ड उनके लिए ऐतिहासिक रहा. गावी से पहले महानतम खिलाड़ी रहे पेले के नाम यह रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 17 साल और 249 दिन की उम्र में स्वीडन के खिलाफ 1958 के विश्वकप फाइनल मैच में गोल दागे थे. पेले ने इस मुकाबले में दो गोल करके टीम को 5-2 से जीत दिलाई थी.
अगर गावी के करियर पर नजर डालें तो यह अभी बहुत लंबा नहीं रहा है. उनका पूरा नाम पाब्लो पेज गवीरा है और उनका जन्म 5 अगस्त 2004 को हुआ था. गावी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना का भी हिस्सा हैं. उन्होंने 29 अगस्त 2021 को डेब्यू किया था और वे बार्सिलोना के लिए खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 Qatar: जब फीफा विश्वकप में हुआ भारी बवाल, उरुग्वे समेत इन टीमों ने किया विरोध प्रदर्शन