Spain vs Costa Rica: 2010 की वर्ल्ड चैंपियन स्पेन (Spain) ने कतर वर्ल्ड कप (Qatar World Cup) में धमाकेदार शुरुआत की है. लुईस एनरिके की इस युवा टीम ने अपना पहला मुकाबला 7-0 से जीता है. स्पेन की टीम ने पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में चार गोल बरसाए. इसके उलट कोस्टा रिका की टीम एक बार भी स्पेन की रक्षापंक्ति को नहीं भेद सकी.


इस मुकाबले में स्पेन ने 74% समय तक बॉल अपने पास में रखी. स्पेनिश फॉरवर्ड प्लेयर्स ने 17 बार कोस्टारिका के गोलपोस्ट पर अटैक किए. उधर, कोस्टारिका के खिलाड़ी एक भी गोल अटेम्प्ट नहीं कर पाए. यहां तक की कोस्टारिका के स्ट्राइकर एक बार भी स्पेन के इनसाइड और आउटसाइड पेनल्टी एरिया में भी नहीं घुस सके. स्पेन की डिफेंस लाइन इतनी मजबूत थी कि कोस्टारिका को एक पेनल्टी कॉर्नर तक नहीं मिल सका.


टोरेस ने दागे दो गोल
स्पेन के लिए डानी आल्मो ने 11वें मिनट में पहला गोल दागा. 21वें मिनट में मार्को असेंसियो ने यह लीड डबल कर दी. 31वें मिनट में फेरेन टोरेस ने पेनल्टी पर गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया. हाफ टाइम के ठीक बाद टोरेस ने एक और गोल दागा. 74वें मिनट में गावी ने अलवरो मोराटा के लाजवाब पास पर गोल किया. इंजरी टाइम में कार्लोस सोलर और अलवरो मोराटा ने भी गोल दागे.


गावी ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड
स्पेन के मिडफील्डर गावी फिलहाल महज 18 साल 110 दिन के हैं. कोस्टारिका के खिलाफ मैच में 74वें मिनट में गोल कर वह स्पेन के लिए वर्ल्ड कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड कप में ओवरऑल वह सबसे कम उम्र में गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. यहां पहले नंबर पर ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले का नाम मौजूद है. पेले ने 17 साल 249 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप गोल किया था.


यह भी पढ़ें....


FIFA World Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदा