FIFA WC 2022 Third Place Match: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में सेमीफाइनल मुकाबलों में पराजित हुई टीमें अब तीसरे स्थान के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. क्रोएशिया (Croatia) और मोरक्को (Morocco) के बीच यह टक्कर देखने को मिलेगी. क्रोएशिया को अर्जेंटीना के हाथों और मोरक्को को फ्रांस के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम रही है. इस बार उसे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 3-0 से शिकस्त दी. उधर, मोरक्को ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह पहली अफ्रीकी टीम है जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची है. क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर वह सेमीफाइनल में पहुंची थी, हालांकि सेमीफाइनल में उसे फ्रांस के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.


कब और कहां देखें मुकाबला?
फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए होने वाला यह मुकाबला खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 17 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.


ग्रुप स्टेज में भी भिड़ी थी क्रोएशिया और मोरक्को
क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें एक ही ग्रुप में थी. दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था. ग्रुप-एफ में इन दोनों टीमों के साथ बेल्जियम और कनाडा भी थी. मोरक्को ने बेल्जियम और कनाडा को हराकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट स्टेज में क्वालिफाई किया था. वहीं, क्रोएशिया का मैच बेल्जियम के साथ ड्रॉ रहा था, वहीं उसने कनाडा को शिकस्त देकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई थी.


नॉक आउट स्टेज में मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल जैसी टीमों का हराकर सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया. वहीं, क्रोएशिया ने जापान और ब्राजील को हराते हुए सेमीफाइनल की टिकट कटाई थी.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम