FIFA World Cup 2022: पहले वर्ल्ड कप से लेकर अब तक, इन टीमों ने हासिल किया है तीसरा स्थान; जर्मनी है टॉप पर
FIFA WC Third Place Winners: फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी चार बार तीसरे स्थान पर रही है. ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल और पोलैंड भी 2-2 बार तीसरे स्थान पर रह चुकी है.
Morocco vs Croatia: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में आज (17 दिसंबर) तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा. यहां क्रोएशिया और मोरक्को (Croatia vs Morocco) के बीच टक्कर होगी. क्रोएशिया एक बार पहले भी तीसरे स्थान के लिए मैच खेल चुकी है, जिसमें वह विजय भी रही थी. जर्मनी ने सबसे ज्यादा बार (4) तीसरे स्थान के लिए मुकाबला जीता है. ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल और पोलैंड भी 2-2 बार तीसरे स्थान पर रह चुकी है. यहां पढ़ें अब तक वर्ल्ड कप में किन-किन टीमों ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबलों में जीत हासिल की है...
1930: तीसरे स्थान के लिए मुकाबला नहीं हुआ लेकिन प्रदर्शन के आधार पर यूएस को तीसरा स्थान मिला.
1934: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
1938: ब्राजील ने स्वीडन को 4-2 से हराया.
1950: तीसरे स्थान के लिए मुकाबला नहीं हुआ.
1954: ऑस्ट्रिया ने उरुग्वे को 3-1 से हराया.
1958: फ्रांस ने वेस्ट जर्मनी को 6-3 से शिकस्त दी.
1962: चिली ने युगोस्लाविया को 1-0 से हराया.
1966: पुर्तगाल ने सोवियत यूनियन को 2-1 से मात दी.
1970: वेस्ट जर्मनी ने उरुग्वे को 1-0 से हराया.
1974: पोलैंड ने ब्राजील को 1-0 से हराया.
1978: ब्राजील ने इटली को 2-1 से शिकस्त दी.
1982: पोलैंड ने फ्रांस को 3-2 से हराया.
1986: फ्रांस ने बेल्जियम को 4-2 से मात दी.
1990: इटली ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया.
1994: स्वीडन ने बुल्गारिया को 4-0 से हराया.
1998: क्रोएशिया ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
2002: तुर्की ने कोरिया रिपब्लिक को 3-2 से हराया.
2006: जर्मनी ने पुर्तगाल को 3-1 से शिकस्त दी.
2010: जर्मनी ने उरुग्वे को 3-2 से हराया.
2014: नीदरलैंड्स ने ब्राजील को 3-0 से मात दी.
2018: बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया.
यह भी पढ़ें...