FIFA World Cup 2022 Managers Salary: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. इस विश्व कप का सबसे उलटफेर वाला मैच अर्जेंटीना और सऊदी अरब का रहा. इस मैच में सउदी अरब ने विश्व चैंपियन रहे अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. इसके बाद एक अऩ्य मैच में जापान ने चार बार के चैंपियन जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी. इस विश्व कप में अभी तक यह देखने में आया है कि लोअर रैंक वाली टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कोई भी टीम फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करती हैं. इसके पीछे उऩकी कड़ी मेहनत, और रणनीति होती है. यह सब टीम मैनेजर की मेहनत के जरिए संभव होता है. इस विश्व कप में कई टीमों के ऐसे मैनजर हैं जिनकी सैलरी करोड़ों में है. आइए हम आपको कुछ टीमों के मैनेजर की सैलरी के बारे में बताते हैं. 


हेंसी फ्लिक


हेंसी फ्लिक जर्मनी के मैनेजर हैं. वह अपनी टीम को विश्व कप जिताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पहले मैच में जर्मनी को जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हेंसी को मैनेजर के तौर पर 5.5 मिलियन पाउंड लगभग 54 करोड़ रुपये मिलते हैं. एक फुटबॉल टीम के मैनेजर के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. 


गैरेथ साउथवेट


गैरेथ साउथवेट इंग्लैंड फुटबॉल टीम के मैनेजर हैं. वह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के दूसरे मैनेजर हैं. उन्हें 4.9 मिलियन पाउंड लगभग 48 करोड़ रुपये मिलते हैं. इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जोरदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में ईरान को 6-2 से रौंद दिया. 


डिडिएर डेसचैम्प्स


डिडिएर डेसचैम्प्स फ्रांस की फुटबॉल टीम के मैनेजर हैं. वह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले मैनेजर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डेसचैम्प्स को 3.2 मिलियन पाउंड करीब 32 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनके निर्देशन में फ्रांस ने भी विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया. फ्रेंच टीम ने अपने पहली ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी. 


टिटे
ब्राजील फुटबॉल टीम के मैनेजर अडेनोर लियोनार्डो बाची जो टिटे के नाम से मशहूर हैं. उन्हें सैलरी के रूप में 3 मिलियन पाउंड लगभग 30 करोड़ रुपये मिलते हैं. ब्राजील के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्राजील अपने सफर की शुरुआत 25 नवंबर को सर्बिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा. 


लुइस वैन गाल


लुइस वैन गाल नीदरलैंड्स की फुटबॉल टीम के मैनेजर हैं. वह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के पांचवें मैनेजर हैं. उन्हें हर साल 2.5 मिलियन पाउंड लगभग 25 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. उनकी टीम ने विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की है. पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हराया था. 


यह भी पढ़ें : FIFA WC 2022: कैमरून पर भारी पड़ गया स्विट्जरलैंड का गेम प्लान, रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया