FIFA WC 2022: मैक्सिको से भिड़ेगी अर्जेंटीना तो फ्रांस की होगी डेनमार्क से टक्कर; जानें आज के मुकाबलों की टाइमिंग और अहमियत
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की टीमें एक्शन में होंगी. आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मुकाबले में फ्रांस से 4-1 की करारी शिकस्त मिली थी.
FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में ग्रुप स्टेज के दूसरे दौर के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. आज ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की टीमें अपने-अपने दूसरे मुकाबलों में उतरेंगी. राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के नजरिए से यह मुकाबले अहम होंगे. आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अर्जेंटीना, फ्रांस, डेनमार्क और मैक्सिको जैसी बड़ी टीमें एक्शन में होंगी.
1. ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मुकाबले में फ्रांस से 4-1 की करारी शिकस्त मिली थी. ऐसे में उसके लिए आज का मुकाबला अहम होगा. आज अगर वह हारती है तो राउंड ऑफ-16 के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. उधर, ट्यूनीशिया ने पिछले मैच में डेनमार्क को ड्रॉ पर रोका था. ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले यह टीम मजबूत भी है. ट्यूनीशिया आज का मैच जीतकर अगले राउंड की दावेदारी में आगे हो सकती है. यह मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.
2. पोलैंड बनाम सऊदी अरब: सऊदी अरब ने अपने पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीम को करारी शिकस्त दी थी. आज अगर वह पोलैंड के खिलाफ भी यही प्रदर्शन दोहरा देती है तो वह राउंड ऑफ-16 के लिए एंट्री में सबसे आगे हो जाएगी. उधर, पोलैंड का पिछला मुकाबला मैक्सिको से ड्रॉ रहा था. ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना हर हाल में जरूरी होगा. अगर वह आज का मुकाबला हार जाती है तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. यह मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
3. फ्रांस बनाम डेनमार्क: दोनों ही टीमों की गिनती फुटबॉल जगत की बड़ी टीमों में होती है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा. फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी थी. वहीं, डेनमार्क ने पिछला मैच ट्यूनीशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था. यह मुकाबला स्टेडियम 974 में खेला जाएगा. रात 9.30 बजे किक ऑफ होगा.
4. अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको: यह आज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. वर्ल्ड नंबर-3 अर्जेंटीना की भिड़ंत वर्ल्ड नंबर-13 मैक्सिको से होगी. अर्जेंटीना को पिछले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा. मैक्सिको से हार उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती है. ड्रॉ होने पर भी उसे किस्मते के भरोसे रहना होगा. उधरे, मैक्सिको ने पिछले मैच में पोलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था. यह टीम अच्छे रंग में भी नजर आ रही है. यह बड़ा मुकाबला रात 12.30 बजे खेला जाएगा.
कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
WATCH: पुर्तगाल को भारी पड़ जाती गोलकीपर की लापरवाही, आखिरी मिनट में हुआ था यह दिलचस्प वाक़या