FIFA World Cup 2022: आज चार मुकाबले, एक्शन में होंगी अर्जेंटीना और फ्रांस समेत ये 8 टीमें; जानें कब और कहां देखें मैच
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की टीमें एक्शन में होंगी. मुकाबले दोपहर 3.30 बजे से लेकर रात 2.30 बजे तक खेले जाएंगे.
FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. अर्जेंटीना, फ्रांस, डेनमार्क और पोलैंड जैसी बड़ी टीमें आज एक्शन में नजर आएंगी. अर्जेंटीना का मुकाबला सऊदी अरब से होगा. वहीं, पोलैंड की टीम मैक्सिको से भिड़ेगी. इसी तरह डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच ग्रुप-डी में मुकाबला खेला जाएगा. देर रात फ्रांस की टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी.
1. अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना आज से अपना अभियान शुरू करेगी. अर्जेंटीना के सामने सऊदी अरब की आसान चुनौती होगी. फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना तीसरे और सऊदी अरब 51वें पायदान पर है. यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे मुकाबला शुरू होगा.
2. डेनमार्क बनाम ट्यूनीशिया: ग्रप-डी के पहले मुकाबले में डेनमार्क की भिड़ंत ट्यूनीशिया से होगी. फीफा रैंकिंग में डेनमार्क 10वें और ट्यूनिशिया 30वें नंबर पर मौजूद है. यह मुकाबला एजूकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
3. पोलैंड बनाम मैक्सिको: ग्रुप-सी में अर्जेंटीना और सऊदी अरब की भिड़ंत के बाद पोलैंड और मैक्सिको की टीमें टकराएंगी. यह मैच स्टेडियम 974 में खेला जाएगा. रात 9.30 बजे यह मुकाबला खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में मैक्सिको की टीम 13वें क्रम पर है, वहीं पोलैंड की टीम 26वें पायदान पर है.
4. फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस आज देर रात ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 12.30 बजे शुरू होगा. अल जानौब स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में फ्रांस की टीम चौथे पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 38वें नंबर पर मौजूद है. फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप डी में डेनमार्क और ट्यानीशिया के साथ मौजूद है.
कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल