FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में ग्रुप स्टेज के आखिरी दौर के मैच खेले जा रहे हैं. आज (गुरुवार) ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की टीमें एक्शन में होंगी. कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे. अब तक इन दोनों ग्रुप से एक भी टीम अगले राउंड में जगह तय नहीं कर पाई हैं. ऐसे में आज होने वाले यह चार मुकाबले अगले राउंड की चार टीमें तय करेंगे.


क्रोएशिया बनाम बेल्जियम: ग्रुप-एफ में क्रोएशिया 4 अंक के साथ टॉप पर है. अगर बेल्जियम के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ भी हो जाता है तो वह राउंड ऑफ-16 में पहुंच जाएगी. हार की स्थिति में उसे मोरक्को बनाम कनाडा मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा. उधर, बेल्जियम (3 अंक) को अगले राउंड में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है. अगर वह यहां हार जाती है तो उसका बाहर होना तय है. ड्रॉ की स्थिति में उसे मोरक्को बनाम कनाडा मैच के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. यह मैच शाम 8.30 बजे खेला जाएगा.


मोरक्को बनाम कनाडा: कनाडा की टीम फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला ज्यादा मायने नहीं रखता है. उधर, मोरक्को की टीम ग्रुप-एफ में 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज कर वह राउंड ऑफ-16 में पहुंच जाएगी. ड्रॉ और हार की स्थिति में उसे क्रोएशिया बनाम बेल्जियम मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यह मैच भी शाम 8.30 बजे खेला जाएगा.


स्पेन बनाम जापान: ग्रुप-ई में स्पेन 4 अंक के साथ टॉप पर है. ऐसे में जापान के खिलाफ ड्रॉ या जीत उसे राउंड ऑफ-16 में पहुंचा देगी. हार की स्थिति में उसे जर्मनी-कोस्टारिका मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. उधर, जापान की टीम (3 अंक) अगर यह मुकाबला हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. जीत या ड्रॉ की स्थिति में उसे जर्मनी बनाम कोस्टारिका मैच का नतीजा अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी. यह मुकाबला रात 12.30 बजे खेला जाएगा.


जर्मनी बनाम कोस्टारिका: जर्मनी को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी. जापान से हान और स्पेन से ड्रॉ के बाद वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. हार या ड्रॉ की स्थिति में वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जीत की स्थिति में भी उसे दुआ करनी होगी कि जापान की टीम स्पेन से मुकाबला किसी भी सूरत में न जीते. यह मुकाबला भी रात 12.30 बजे खेला जाएगा.


कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


Achraf Hakimi: मां करती थी घरों की सफाई, पिता लगाते थे सड़क पर ठेला; ऐसी है मोरक्को के स्टार डिफेंडर हकीमी की कहानी