FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC) में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और वेल्स जैसी बड़ी टीमें एक्शन में नजर आएंगी. राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के नजरिए से आज के ये सभी चार मुकाबले बेहद अहम होंगे. अगर इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं तो अगले राउंड के लिए उनकी टिकट पक्की हो जाएगी. वहीं, ईरान की टीम अगर आज हारती है तो राउंड ऑफ-16 के लिए उसके रास्ते बंद हो जाएंगे. मेजबान कतर और सेनेगल के लिए भी आज करो या मरो वाला मुकाबला ही होगा.


1. वेल्स बनाम ईरान: वेल्स का पिछला मुकाबला यूएसए के खिलाफ ड्रा रहा था, वहीं ईरान को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है. अगर ईरान हारती है तो उसके लिए आगे के रास्ते बंद हो जाएंगे, वहीं अगर वेल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए राउंड ऑफ-16 के रास्ते कठीन हो जाएंगे. दोनों टीमें आज दोपहर 3.30 बजे भिड़ेंगी.


2. कतर बनाम सेनेगल: मेजबान कतर और सेनेगल के बीच शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है. ऐसे में राउंड ऑफ-16 की रेस में बने रहने के लिए इन्हें हर हाल में जीत की दरकार होगी. हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता कठिन हो जाएगा.


3. नीदरलैंड्स बनाम इक्वाडोर: दोनों टीमें रात 9.30 बजे आमने-सामने होंगी. अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने सेनेगल और इक्वाडोर ने कतर को मात दी थी. आज के मैच की विजेता टीम अगले राउंड में अपनी जगह लगभग तय कर लेगी.


4. इंग्लैंड बनाम यूएस: आज देर रात इंग्लैंड और यूएस के बीच भिड़ंत होगी. 12.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. अगर इंग्लैंड यह मुकाबला जीत लेती है तो वह राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. इंग्लैंड ने पिछले मैच में ईरान को एकतरफा शिकस्त दी थी. वहीं, यूएसए का मुकाबला वेल्स के खिलाफ ड्रॉ रहा था.


कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: स्पेन की दमदार शुरुआत, कोस्टारिका को 7-0 से रौंदा; 18 साल के गावी के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड