FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. जर्मनी, स्पेन, क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें एक्शन में नजर आएंगी. चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी का मुकाबला जापान से होगा. वहीं, 2010 की वर्ल्ड कप विजेता स्पेन की टीम कोस्टारिका से भिड़ेगी. पिछली बार की रनर-अप क्रोएशिया का सामना मोरक्को से होगा और बेल्जियम की टीम के सामने कनाडा की चुनौती होगी.


1. मोरक्को बनाम क्रोएशिया: आज का पहला मुकाबला मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा. यह मैच दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. यह मुकाबला 'अल बेत' स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में क्रोएशिया 12वें और मोरक्को 22वें पायदान पर है. दोनों टीमें ग्रुप-एफ का हिस्सा हैं.


2. जर्मनी बनाम जापान: शाम 6.30 बजे यह मैच शुरू होगा. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. जर्मनी की टीम वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 11वें क्रम पर है. वहीं, जापान की फीफा रैंकिंग 24 है. दोनों टीमें ग्रुप-ई में शामिल हैं.


3. स्पेन बनाम कोस्टारिका: स्पेन और कोस्टारिका की टीमें भी ग्रुप-ई में मौजूद हैं. दोनों टीमों के बीच अल थुमाना स्टेडियम में टक्कर होगी. यह मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में स्पेन 7वें पायदान पर है. वहीं कोस्टारिका की टीम की फीफा रैंकिंग 31 है.


4. बेल्जियम बनाम कनाडा: वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम भी आज से अपना अभियान शुरू करेगी. उसके सामने 41वीं फीफा रैंकिंग वाली टीम कनाडा होगी. दोनों टीमें अहमद बिन अली स्टेडियम में टकराएंगी. यह मैच रात 12.30 बजे शुरू होगा. यह दोनों टीमें ग्रुप-ई का हिस्स हैं.


कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत, नीदरलैंड्स भी जीती; वेल्स-यूएसए मैच हुआ ड्रॉ