FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी चार मैच खेले जाएंगे.  ग्रुप-जी और ग्रुप-एच की टीमें एक्शन में होंगी. ग्रुप-जी से ब्राजील और ग्रुप-एच से पुर्तगाल पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. अब इन दोनों ग्रुप से राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली अगली दो टीमों का फैसला होगा.


घाना बनाम उरुग्वे: ग्रुप-एच का यह मुकाबला आज रात 8.30 बजे खेला जाएगा. उरुग्वे को अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वह एक अंक के साथ ग्रुप-एच में चौथे स्थान पर है. ऐेसे में ड्रॉ की स्थिति में भी वह बाहर हो जाएगी. उसे यह भी दुआ करनी होगी कि कोरिया रिपब्लिक अपना मैच पुर्तगाल से हार जाए. उधर, घाना की टीम के पास 3 अंक है. अगर घाना यह मुकाबला जीत लेती है तो उसकी एंट्री राउंड ऑफ-16 में तय है. ड्रॉ की स्थिति में उसे पुर्तगाल बनाम कोरिया रिपब्लिक मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.


पुर्तगाल बनाम कोरिया रिपब्लिक: पुर्तगाल की टीम अपने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही नॉक आउट स्टेज में जगह बना चुकी है. उसकी कोशिश टॉप पर रहकर राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की होगी. उधर, कोरिया की टीम के खाते में केवल एक अंक है. ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना हर हाल में जरूरी होगा. इसके साथ ही उसे घाना बनाम उरुग्वे मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा. यह मैच भी रात 8.30 बजे खेला जाएगा.


सर्बिया बनाम स्विटजरलैंड: स्विटजरलैंड ने अपना पहला मैच कैमरून के खिलाफ जीता था. आज का मुकाबला जीतकर वह राउंड ऑफ-16 का टिकट हासिल कर सकती है. ड्रॉ और हार की स्थिति में भी वह अगले राउंड में पहुंच सकती है. हालांकि इन दोनों परिस्थितियों में उसे कैमरून बनाम ब्राजील मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. उधर, सर्बिया के खाते में केवल एक अंक है, उसे अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में मैज जीतना होगा. इसके साथ ही उसे ब्राजील बनाम कैमरून मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा. यह मुकाबला आज देर रात 12.30 बजे शुरू होगा.


ब्राजील बनाम कैमरून: ब्राजील की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंच चुकी है. यह मैच कैमरून के लिए अहम होगा. उसे अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की दरकार होगी. साथ ही उसे स्विटजरलैंड और सर्बिया के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा. ड्रॉ और हार की स्थिति में कैमरून को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. यह मैच रात 12.30 बजे खेला जाएगा.


कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़े...


ARG vs POL: अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले प्लेयर बने मेसी, बोले- 'माराडोना आज बहुत खुश होंगे'