Fifa World Cup 2022, Qatar vs Ecuador: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर (रविवार) से हो गई. दुनिया के सबसे  लोकप्रिय टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान कतर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. यह एक ऐसा रिकॉर्ड हो जो फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार किसी देश ने बनाया. कतर दुनिया का पहला मेजबान देश है जिसने फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार ओपनर मैच हार गया. अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इक्वाडोर ने मेजबानों को 2-0 से पीट दिया. 


मेजबान देश पहली बार हारा ओपनर मैच


कतर से पहले 22 देश फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुके हैं. इनमें से 16 देश ऐेसे हैं जो विश्व कप का पहला मैच जीतने में सफल रहे. जबकि 6 देशों ने विश्व कप का पहला मुकाबला ड्रॉ खेला है. वहीं कतर फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में मेजबानी करते हुए पहली बार ओपनर मैच हार गया. कतर की टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही है. 


एनर वालेंसिया ने दागे 2 गोल


फीफा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इक्वाडोर की टीम मेजबानों पर हावी रही. कप्तान एनर वालेंसिया ने पहले हाफ में कतर की हार की पटकथा लिख दी. उन्होंने 16वें मिनट में पेनल्टी के जरिए शानदार गोल दागा. कतर के गोलकीपर शाद अल शीब ने इक्वाडोर के कप्तान को बॉक्स में रोकने की कोशिश की. जिसे मैच रेफरी ने फाउल कराद दिया. गोलकीपर के इस अनुचित रवैये के लिए उन्हें येलो कार्ड भी मिला. इसके बाद 31वें मिनट में वालेंसिया ने दूसरा गोल किया. इस गोल को  एंजेलो प्रिसियाडो ने असिस्ट किया था. पहले हाफ में दो गोल खाने के बाद कतर की की टीम वापसी के लिए संघर्ष करती रही, लेकिन इक्वाडोर की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे उसकी एक न चली. 


यह भी पढ़ें :


FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर


FIFA WC 2022: लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक साथ देख चौंके विराट कोहली, दिया खास रिएक्शन