FIFA WC 2022: हैरी मैग्वायर ने पूरे किए इंग्लैंड के लिए 50 इंटरनेशनल मुकाबले, वेन रूनी ने खास अंदाज में दी बधाई
Wayne Rooney: भले ही मैग्वायर इस ड्रॉ से नाखुश दिखे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वेन रूनी की तरफ से तारीफ मिली है.
Wayne Rooney FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने बीती रात फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला खेला था. अमेरिका के खिलाफ खेला गया यह मैच गोलरहित ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था. इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैग्वायर ने अपने 50 इंटरनेशनल मैच भी पूरे किए हैं. भले ही मैग्वायर इस ड्रॉ से नाखुश दिखे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वेन रूनी की तरफ से तारीफ मिली है. रूनी ने मैग्वायर को 50 मैच पूरे करने की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं.
मैग्वायर ने मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, "आज रात जीत हासिल नहीं कर पाने से निराश हूं, लेकिन फिर भी इंग्लैंड के लिए अपने 50 मैच पूरा करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. अब तक के सफर में कई शानदार यादें रही हैं और उम्मीद है कि अभी और भी बहुत कुछ आने वाला है. मेरे परिवार, स्टॉफ, साथी खिलाड़ियों और फैंस को सपोर्ट के लिए ढेर सारा धन्यवाद."
मैग्वायर की इसी पोस्ट पर रूनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 50 मैच पूरे करने के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही अमेरिका के खिलाफ उनके प्रदर्शन की भी तारीफ की है.
अब तक अच्छा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की शुरुआत ईरान के खिलाफ 6-2 के अंतर से बड़ी जीत हासिल करते हुए की थी. इसके बाद अमेरिका के खिलाफ उन्हें गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा है. दो मैचों में चार प्वाइंट के साथ इंग्लैंड अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बनी हुई है और उनके पास अगले दौर में आसानी से जाने का मौका है. इंग्लैंड का अगला मैच वेल्स से होने वाला है.
Brilliant achievement mate and a great performance tonight 👏🏼👏🏼👏🏼
— Wayne Rooney (@WayneRooney) November 25, 2022
ये भी पढ़ें: