FIFA World Cup 2022: फीफा ने लास्ट राउंड के मैचों के समय में किया बड़ा बदलाव, जानें इसके पीछे की वजह
ग्रुप-स्टेज के बाद कुल 16 टीमें राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाएंगी. पहले दो राउंड के मैचों के उलट इस बार सभी चार टीमों में प्रत्येक ग्रुप दो अलग-अलग समय स्लॉट के बजाय एक ही समय में अपना अंतिम मैच खेलेंगे.
FIFA World Cup Timing: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले जारी हैं. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप-स्टेज के आखिरी दौर में है. इसके बाद नॉकआउट स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. मंगलवार से राउंड रॉबिन चरण का तीसरा और अंतिम मैच अगले चार दिनों में निर्धारित चार मैचों के साथ शुरू होगा. वहीं, इसके बाद कुल 16 टीमें राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाएंगी. पहले दो राउंड के मैचों के उलट इस बार सभी चार टीमों में प्रत्येक समूह दो अलग-अलग समय स्लॉट के बजाय एक ही समय में अपना अंतिम गेम खेल होंगे.
फीफा के इस फैसले के बाद अब क्या होगा?
इसको इस उदाहरण से समझा जा सकता है कि नीदरलैंड और कतर के साथ-साथ सेनेगल और इक्वाडोर के बीच मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा. दरअसल, ये टीमें ग्रुप-ए में हैं. इसके अलावा हर दिन एक ही ग्रुप के दो मैच खेले जाएंगे. दोनों मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, फुटबॉल फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, इसके पीछे भी वजह है कि फीफा ऐसा क्यों कर रहा है. दरअसल, इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी टीम को अनुचित लाभ नहीं मिले सकें.
फीफा ने यह फैसला क्यों लिया?
फीफा का मानना है कि ऐसा करने से किसी भी टीम को अनुचित लाभ नहीं मिलता है क्योंकि यदि मैच अलग-अलग समय स्लॉट में खेले जाते हैं तो दूसरी टीम खेल रही दो टीमों को पता चल जाएगा कि क्वालीफाई करने के लिए उन्हें क्या करना है, जबकि पहला मैच खेलने वाली टीमों के पास नहीं होगा. हालांकि, एक ही समय में होने वाले दोनों मैचों के साथ सभी चार टीमों को क्वालीफिकेशन के लिए रियल टाइम के बदलावों पर अपनी राय दोनी होगी.
ये भी पढ़ें-