FIFA World Cup 2022: इतिहास में पहली बार क्यों सर्दियों में हो रहा आयोजन, कतर ने क्या की है खास तैयारी?
FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप का आयोजन हमेशा जून-जुलाई में होता था, लेकिन कतर के लिए खास बदलाव किए गए हैं.
![FIFA World Cup 2022: इतिहास में पहली बार क्यों सर्दियों में हो रहा आयोजन, कतर ने क्या की है खास तैयारी? FIFA World Cup 2022 why world cup being held in winter qatar arrangement for games FIFA World Cup 2022: इतिहास में पहली बार क्यों सर्दियों में हो रहा आयोजन, कतर ने क्या की है खास तैयारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/edbadf1b8c347d03d0a949198cb795a61668765128823581_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के सबसे बड़े इवेंट फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी हैं. 20 नवंबर से टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा और यह पहला मौका होगा जब वर्ल्ड कप का आयोजन सर्दियों में होगा. कतर को वर्ल्ड कप होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है और इसके लिए उन्होंने कई स्पेशल इंतजाम भी किए हैं. वर्ल्ड कप का आयोजन हमेशा जून-जुलाई में होता था, लेकिन कतर के लिए खास बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं क्यों सर्दियों में टूर्नामेंट हो रहा है और कतर ने इसके लिए क्या खास इंतजाम किए गए हैं.
गर्मी के कारण सर्दियों में हो रहा आयोजन
2010 में ही कतर को इवेंट होस्ट करने का अधिकार मिल गया था. ये आरोप भी लगे थे कि कतर को होस्टिंग देने में धांधली हुई थी और इसके लिए फीफा प्रेसीडेंट सेप ब्लाटर को बर्खास्त भी किया गया था. हालांकि, कतर को टूर्नामेंट होस्ट करने का अधिकार बनाए रखा गया. कतर में गर्मी बहुत अधिक होती है और यदि जून-जुलाई में टूर्नामेंट होता तो यूरोपियन खिलाड़ी इस गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाते. यही कारण था कि टूर्नामेंट को सर्दी में कराने का फैसला लिया गया.
एडवांस कूलिंग सिस्टम का किया जाएगा इस्तेमाल
भले ही टूर्नामेंट सर्दी में हो रहा है, लेकिन यूरोपियन देशों के मुकाबले कतर का तापमान तब भी अधिक रहने वाला है. इससे निपटने के लिए स्टेडियम में एडवांस कूलिंग सिस्टम लगाए गए हैं जिससे मैदान पर ठंडी हवा पहुंचती रहेगी. फैंस के साथ ही खिलाड़ियों को भी गर्मी से निपटने में आसानी होगी और इसके लिए सरकार ने करोड़ो रूपये खर्च किए हैं. भले ही खिलाड़ियों को गर्मी से बचा लिया गया, लेकिन सर्दी में टूर्नामेंट होने का यूरोपियन प्रतियोगिताओं और घरेलू फुटबॉल लीग्स पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)