FIFA World Cup Live: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने वाला है. इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जा रहा है. बहरहाल, फुटबॉल फैंस वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस वर्ल्ड कप का फैंस लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. वहीं, इसके अलावा फुटबॉल के कई दीवाने हैं तो स्टेडियम में मैच देखने जाएंगे. फैंस टिकट बुक करवाने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं, ज्यादातर फैंस अपनी टिकट बुक करवा चुके हैं. फीफा के मुताबिक, ग्रुप स्टेज मैचों के ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं.


पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिल रहे टिकट


फीफा ने बताया कि ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं, अब बेहद कम टिकट उपलब्ध है. दरअसल, फीफा की वेबसाइट पर ग्रुप मैच से लेकर फाइनल मैच तक के टिकट उपलब्ध हैं. वहीं, फीफा की बेवसाइट पर टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिल रहे हैं. वहीं, इस वर्ल्ड के टिकटों के दाम की बात करें तो ग्रुप-स्टेज से लेकर फाइनल तक अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है. यहीं नहीं, बल्कि फैंस को स्टेडियम में बैठने के हिसाब से टिकटों के पैसे चुकाने होंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि टिकटों के दाम बढ़ भी सकते हैं.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


बताते चलें कि फीफा वर्ल्ड कप मैचों की टिकट फीफा की साइट के अलावा बाकी कई साइट्स पर भी उपलब्ध है. टिकट के कीमतों की बात करें तो ग्रुप-स्टेज के मैचों के टिकट 53 हजार से 4.79 लाख तक में मिल रहे हैं. प्री-क्वाटर फाइनल मैचों के टिकट 37 हजार से 18 लाख रूपए तक की है. जबकि सेमीफाइनल मैच की टिकट 77 हजार रूपए से 3.5 लाख रूपए तक के हैं. इसके अलावा फाइनल मैच के टिकट 2.25 लाख रूपए से 13.39 लाख रूपए तक में मिल रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर है कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022: मुश्किल में हैं महिला फैंस, कपड़े ठीक से नहीं पहने तो जाना पड़ेगा जेल; मज़ा किरकिरा कर रहे कतर के नियम


दुनियाभर में फुटबॉल को मैनेज करने वाली संस्था FIFA फुटबॉल से कैसे कमाती है हजारों करोड़ रूपये?