FIFA WC 2022: मेसी-रोनाल्डो के लिए तैयार है विश्व कप का मंच, दोनों अपनी टीमों को खिताब जिताने का करेंगे हर संभव प्रयास
FIFA वर्ल्ड कप की में इस बार मेसी और रोनाल्डो अपनी टीमों को खिताब जितवाने का हर संभव प्रयास करेंगे. दोनों अब तक अपने करियर में एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं.
Lionel Messi and Cristiano Ronaldo: अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी और पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक्शन के लिए लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मंच पूरी तरह से तैयार है. वर्तमान समय में दोनों खिलाड़ी को सबसे महान फुटबॉलर माना जाता है. हालांकि दोनों ने अपने करियर में अभी तक एक बार भी फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल नहीं की है. ऐसे में कतर में अगले पांच हफ्ते होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ यानी विश्व कप का खिताब जीतने के लिए दोनों खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश करेंगे.
अपने करियर का पहला विश्व कप जीतने उतरेंगे मेसी और रोनाल्डो
कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम दोहा में 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बार रोनाल्डो और मेसी दोनों इस विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की हर संभव प्रयास करेंगे. अगर दोनों खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे तो अगला मौका 2026 फीफा वर्ल्ड कप में आएगा. उस वक्त मेसी 39 तो रोनाल्डो 41 साल के हो जाएंगे.
मेसी के जीता था कोपा अमेरिका कप
21 साल तक बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाले लियोनल मेसी अब पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलते हैं. उन्होंने पिछले साल ही कोपा अमेरिका कप में अर्जेंटीना को खिताब जितवाया था. उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील को उनके ही घर में हराया था. मेसी को अर्जेंटीना के फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उनके सपोर्ट और शानदार खेल के दम पर अर्जेंटीना की टीम पिछले 35 मुकाबले से अजेय रही है. अगर वह वर्ल्ड कप के ग्रउप स्टेज में भी अपना यह विजय रथ कायम रखती है तो वह इटली का लगातार 37 मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
रोनाल्डो ने की है भरपूर तैयारी
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी फीफा विश्व कप 2022 को लेकर शानदार तैयारी की है. हालांकि विश्व कप के शुरुआत से पहले रोनाल्डो ने अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेट के नए मैनेजर एरिक टेन हेग जमकर आलोचना की थी. रोनाल्डो ने कहा था कि एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद से क्लब ने प्रगति नहीं की है. मेरे मन में मैनेजर एरिक टेन हेग की सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं. इस धमाकेदार इंटरव्यू के बीच अब देखना होगा कि रोनाल्डो कतर विश्व कप में अपने फॉर्म को बनाकर रख पाते हैं या नहीं. रोनाल्डो पुर्तगाल के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक हैं. ऐसे में पूरी टीम को उनसे काफी उम्मीदे रहेंगी.
यह भी पढ़ें:
चयनकर्ता समिति बर्खास्त करने के बाद BCCI को नए सलेक्टर्स से होंगी ये उम्मीदें, तय कर दिया गया पैमाना