Neymar On Kerala Football Fans: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील का सफर खास नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई. क्वार्टर फाइनल में उसे क्रोएशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अंतिम आठ मुकाबले में ब्राजील को क्रोएशिया ने पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया था. ब्राजील की टीम भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई लेकिन उसे दुनियाभर के फुटबॉल फैंस से प्यार मिला. इस दौरान केरल में फैंस ने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार का विशाल कट आउट लगाया.
नेमार ने कहा शुक्रिया
अब नेमार ने विश्व कप में ब्राजील का समर्थनत करने के लिए केरल के फैंस का आभार जताया है. उन्होंने नेमार फैंस वेलफेयर एसोसिएशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, प्यार दुनिया में मौजूद सभी कलाओं से आता है, बहुत बहुत धन्यवाद केरल इंडिया. भारत के दक्षिणी राज्य केरल में ब्राजील के समर्थकों की बड़ी तादाद है. नेमार का कट आउट मलप्पुरम के चंगरमकुलम में लगाया गया था. हालांकि यहां पर नेमार के अलावा अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भी कट आउट लगाया गया है. इससे पता चलता है कि केरल में किस तरह लोग फुटबॉल के दीवाने हैं.
ऐसा रहा ब्राजील का प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा. हालांकि ग्रुप मैचों में उसने सर्बिया और स्विटजरलैंड को हराया. जबकि कैमरून के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि राउंड ऑफ 16 में कोरिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में दस्तक की. लेकिन इसके बाद टीम आगे नहीं बढ़ पाई. उसे क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद नेमार काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने बाद में संन्यास के संकेत दिए. वह इस विश्व कप में सिर्फ 2 गोल कर पाए.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: आज तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच टक्कर, जानें किसका पलड़ा है भारी