(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2026: फीफा की मेजबानी करेंगे अमेरिका समेत ये तीन देश, पढ़ें किन शहरों में खेले जाएंगे मैच
FIFA 2026: फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है. जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले 16 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे.
FIFA World Cup 2026 Venues: पिछले दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला गया. इस टूर्नामेंट को लियोनन मेसी कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने जीता. अर्जेंटीना ने फाइनल मैच में फ्रांस को हराया. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर करेंगे. दरअसल, फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है. जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले 16 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इसके अलावा 32 के बजाए 48 टीमें हिस्सा लेंगी.
कहां-कहां खेले जाएंगे फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले?
फीफा के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2026 के 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. जबकि कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे. अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कार्लोस कोरडेरियो ने बताया कि यह अद्वितीय है और उत्तरी अमेरिका में फुटबॉल जगत के लिए बहुत बड़ा पल है. फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले एटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैन्सास, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल में खेले जाएंगे.
ऐसे हुआ मेजबान देशों का चयन
20 साल पहले 2002 में जापान और साउथ कोरिया ने मिलकर फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. वहीं, पिछले दिनों मॉस्को में आयोजित 68वें फीफा कांग्रेस सम्मेलन में राष्ट्रीय फुटबॉल संघों ने अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा को के पक्ष में मतदान किया. मास्को में फीफा कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा ने संयुक्त रूप से 2026 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की थी. इन तीनों ने दावेदारी के चुनाव में मोरक्को को पछड़ा. बताते चलें कि यहां 200 से अधिक राष्ट्रीय फुटबॉल संघों ने मतदान किया, संयुक्त दावेदारी को 134 वोट मिले थे, जबकि मोरक्को के पक्ष में महज 65 वोट मिले.
ये भी पढ़ें-
LSG vs KKR: लखनऊ की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों किया सालों तक संघर्ष