Fifa World Cup Final 2022, Argentina vs France: लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीत लिया. दोनों टीमों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी तक यह तय नहीं हो रहा था कि विजेता कौन होगा. ऐसे में अर्जेंटीना ने यह मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से अपने नाम किया. आखिरकार अंत में मेसी का भी सपना पूरा हुआ. वह पहले भी कह चुके थे कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है.
पहले हाफ में अर्जेंटीना आगे
कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने शुरुआत से ही जादू बिखेरा. कप्तान लियोनेल मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद डी. मारिया ने 36वें मिनट में गोल दाग कर टीम की बढ़त और पुख्ता कर दी. इस दौरान फ्रांस की टीम संघर्ष करती रही और ऐसा लगा कि वह मैदान पर है ही नहीं. पहले हाफ का जब खेल समाप्त हुए तो अर्जेंटीना 2-0 से आगे था.
किलियन एमबाप्पे की जादूगरी
दूसरी हाफ की शुरुआत हुई तो किलियन एमबाप्पे ने दम दिखाया. इस दौरान उन्होंने 90 सेकेंड में 2 गोल करकरे टीम को बराबरी पर ला दिया. यह करिश्मा सिर्फ चार शॉट में हुआ. एमबाप्पे ने 80 और 81वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद 90 मिनट और एक्ट्रा टाइम के रूप में मिले 7 मिनट के खेल में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं. फिर 15-15 मिनट का एक्स्टा टाइम दिया गया. इस दौरान मेसी ने 108वें मिनट में गोल करके फ्रांस की बेचैनी को बढ़ा दिया. लेकिन एमबाप्पे ने हार नहीं मानी. उन्होंने 118वें मिनट में गोल करके टीम को फिर बराबरी पर ला खड़ा किया. यानी अतिरिक्त समय में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं.
अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट आउट में बाजी मारी
पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना की टीम ने बाजी मारी. इस दौरान उसने फ्रांस को 4-2 से हराया. पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस ने पहला गोल दागा. अर्जेंटीना ने भी पहला गोल दागा. फ्रांस दूसरा गोल करने में नाकाम रहा. अर्जेंटीना ने दूसरा गोल किया. फ्रांस तीसरा गोल भी नहीं कर पाया. अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा. फ्रांसने चौथा गोल किया. वहीं अर्जेंटीना ने अपना चौथा गोल दागकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022 Final: अर्जेंटीना बना चैम्पियन, मेसी का सपना पूरा, फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में दी मात