FIFA World Cup: पेले से लेकर मेसी तक, ये खिलाड़ी रहे हैं गोल्डन बॉल विनर्स; देखें लिस्ट
FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' को गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाज़ा जाता है. लियोनल मेसी वर्ल्ड कप 2014 में यह बड़ा टाइटल अपने नाम कर चुके हैं.
FIFA WC Golden Ball Winners: फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) पहली बार साल 1930 में खेला गया था. दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे में यह आयोजन हुआ था. मेजबान देश ही इसमें चैंपियन भी बना था. उरुग्वे को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में जोसे नासाजी की अहम भूमिका रही थी. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' चुना गया था. हालांकि उस वक्त वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल (Golden Ball) नहीं दी जाती थी. 1982 से गोल्डन बॉल दिए जाने का चलन शुरू हुआ. हालांकि 1930 से लेकर 1978 तक के 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' को भी गोल्डन बॉल विनर्स की लिस्ट में ही शामिल किया जाता है.
21 फीफा वर्ल्ड कप में 7 बार ब्राजील के खिलाड़ियों ने गोल्डन बॉल जीती है. तीन बार इटली के और दो-दो बार अर्जेंटीना व उरुग्वे के प्लेयर्स ने यह बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड, जर्मनी और फ्रांस के खिलाड़ी भी इसे एक-एक बार जीत चुके हैं.
- वर्ल्ड कप 1930: जोसे नासाजी (उरुग्वे)
- वर्ल्ड कप 1934: गियुसेपे मिएजा (इटली)
- वर्ल्ड कप 1938: लियोनाइडस दा सिल्वा (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1950: जिजिन्हो (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1954: फेरेंक पुस्कस (हंगरी)
- वर्ल्ड कप 1958: डीडी (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1962: गारिंचा (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1966: बॉबी चार्ल्टन (इंग्लैंड)
- वर्ल्ड कप 1970: पेले (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1974: जोहान क्रिफ (नीदरलैंड्स)
- वर्ल्ड कप 1982: पाउलो रॉसी (इटली)
- वर्ल्ड कप 1986: डिएगो मेराडोना (अर्जेंटीना)
- वर्ल्ड कप 1990: साल्वातोर चिलाकी (इटली)
- वर्ल्ड कप 1994: रामारियो (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 1998: रोनाल्डो (ब्राजील)
- वर्ल्ड कप 2002: ओलिवर कान (जर्मनी)
- वर्ल्ड कप 2006: जिनेदिन जिदान (फ्रांस)
- वर्ल्ड कप 2010: डिएगो फोरलेन (उरुग्वे)
- वर्ल्ड कप 2014: लियोनल मेसी (अर्जेंटीना)
- वर्ल्ड कप 2018: लुका मोड्रिच (क्रोएशिया)
यह भी पढ़ें...