एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA World Cup: गुलिरमो से हैरी केन तक, इन 27 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है गोल्डन बूट
FIFA World Cup : विश्वकप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट से नवाजा जाता है. अब तक 27 प्लेयर्स के नाम यह टाइटल दर्ज है.
FIFA World Cup Golden Boot: 1930 से लेकर 1978 तक फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को कोई ऑफिशियल टाइटल नहीं दिया जाता था. इन्हें सिर्फ रैंक दी जाती थी. 1982 से टॉप स्कोरर को 'गोल्डन शू' अवॉर्ड दिया जाने लगा और फिर 2010 से इसका नाम बदलकर 'गोल्डन बूट' कर दिया गया. शुरुआती सालों में भले ही टॉप गोल स्कोरर को कोई अवॉर्ड नहीं दिया जाता था लेकिन फीफा इन्हें 'गोल्डन बूट' विनर्स में ही रखता है. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में हुए 21 वर्ल्ड कप में कुल 27 गोल्डन बूट विनर्स हुए हैं.
- वर्ल्ड कप 2018: इंग्लैंड के हैरी केन (6)
- वर्ल्ड कप 2014: कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज़ (6)
- वर्ल्ड कप 2010: जर्मनी के थॉमस मूलर (5)
- वर्ल्ड कप 2006: जर्मनी के मिरोस्लेव क्लोसे (5)
- वर्ल्ड कप 2002: ब्राजील के रोनाल्डो (8)
- वर्ल्ड कप 1998: क्रोएशिया के डेवॉर सकर (6)
- वर्ल्ड कप 1994: रूस के ओलेग सालेंको और बुल्गारिया के ह्रिस्तो स्टोइचकोव (6)
- वर्ल्ड कप 1990: इटली के साल्वातोर चीलासी (6)
- वर्ल्ड कप 1986: इंग्लैंड के गैरी लिनकेर (6)
- वर्ल्ड कप 1982: इटली के पाउलो रॉसी (6)
- वर्ल्ड कप 1978: अर्जेंटीना के मारियो केम्पस (6)
- वर्ल्ड कप 1974: पोलैंड के ग्रेजगोर्ज (7)
- वर्ल्ड कप 1970: जर्मनी के जर्ड मूलर (10)
- वर्ल्ड कप 1966: पुर्तगाल के यूसेबियो (9)
- वर्ल्ड कप 1962: फ्लोरियन अलबर्ट, वेलेंटीन इवानोव, गारिंचा, वावा, ड्रेजन जर्कोविच, लियोनल सांचेज (4)
- वर्ल्ड कप 1958: फ्रांस के जस्ट फोंटेन (13)
- वर्ल्ड कप 1954: हंगरी के सेंडोर कोचिस (11)
- वर्ल्ड कप 1950: ब्राजील के एडेमीर (8)
- वर्ल्ड कप 1938: ब्राजील के लियोनाइडस (7)
- वर्ल्ड कप 1934: चेकोस्लोवाकिया के ऑल्ड्रिच नेजड्ली (5)
- वर्ल्ड कप 1930: अर्जेंटीना के गुलिरेमो स्टेबिल (8)
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें : Vijay Hazare Trophy: नारायण जगदीशन ने लगाया लगातार चौथा शतक, विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion