FIFA World Cup Golden Glove: बेल्जियम के स्टार गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस ने पिछले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में लाजवाब गोलकीपिंग का प्रदर्शन किया था. मैच दर मैच उन्होंने कुछ जबरदस्त अटैक रोके थे. यही कारण था कि वह पिछली बार बेस्ट गोलकीपर चुने गए थे. उन्हें गोल्डन ग्लव (Golden Glove) से नवाज़ा गया था. उनसे पहले वर्ल्ड कप 2014 में जर्मनी के मैनुअल न्यूअर ने ये गोल्डन ग्लव जीते थे.


कतर में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2022 में भी यह दोनों दिग्गजों अपनी-अपनी टीमों की स्क्वाड में शामिल हैं. ऐसे में इस बार इन दोनों के बीच दूसरी बार गोल्डन ग्लव जीतने की होड़ रहेगी. हालांकि इस रेस में उन्हें अन्य गोलकीपरों से भी चुनौती मिलेगी. ब्राजील और अर्जेंटीना के गोलकीपर भी गोल्डन ग्लव जीतने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. बहरहाल, यहां जानें अब तक के 21 वर्ल्ड कप में कौन-कौन बेस्ट गोलकीपर रहा है...



  • वर्ल्ड कप 1930: एनरिक बालस्ट्रेरो (उरुग्वे)

  • वर्ल्ड कप 1934: रिकार्डो जामोरा (स्पेन)

  • वर्ल्ड कप 1938: फ्रेंटीसेक प्लेनिका (चेकोस्लोवाकिया)

  • वर्ल्ड कप 1950: राक्यू मासपोली (उरुग्वे)

  • वर्ल्ड कप 1954: ग्यूला ग्रोसिक्स (हंगरी)

  • वर्ल्ड कप 1958: हैरी ग्रेग (नार्दन आयरलैंड)

  • वर्ल्ड कप 1962: विलियम श्रॉफ (चेकोस्लोवाकिया)

  • वर्ल्ड कप 1966: गॉर्डन बैंक्स (इंग्लैंड)

  • वर्ल्ड कप 1970: लेडिसलाओ माजुरकिविच (उरुग्वे)

  • वर्ल्ड कप 1974: सेप मेयर (जर्मनी)

  • वर्ल्ड कप 1978: उबाल्डो फिलोल (अर्जेंटीना)

  • वर्ल्ड कप 1982: डिनो जॉफ (इटली)

  • वर्ल्ड कप 1986: जीन मारी फाफ (बेल्जियम)

  • वर्ल्ड कप 1990: लुईसे गेब्लो (कोस्टारिका), सर्जियो गोयकोशा (अर्जेंटीना)

  • वर्ल्ड कप 1994: माइकल प्रुड होमी (बेल्जियम)

  • वर्ल्ड कप 1998: फेबियन बार्थेज (फ्रांस)

  • वर्ल्ड कप 2002: ओलिवर कान (जर्मनी)

  • वर्ल्ड कप 2006: जियानलुजी बुफैं (इटली)

  • वर्ल्ड कप 2010: इकर कैसिलस (स्पेन)

  • वर्ल्ड कप 2014: मैनुअल न्यूअर (जर्मनी)

  • वर्ल्ड कप 2018: थिबॉट कॉर्टियस (बेल्जियम)


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup: सबसे ज्यादा बार रनर-अप रही है जर्मनी, हंगरी ने एक मैच में दागे थे 10 गोल; जानें ऐसे ही कुछ रोचक फैक्ट्स