(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: अब तक 8 टीमों ने जीता है वर्ल्ड कप, 6 बार मेजबान देश बना विजेता; जानें दिलचस्प आंकड़े
Football World Cup 2022: कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. यह पहली बार है जब मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
FIFA WC in Numbers: 1930 में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला गया था. तब यह दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे में आयोजित किया गया था. तब से लेकर अब तक 21 वर्ल्ड कप हो चुके हैं, जिनमें 8 टीमों ने खिताब जीता है. सबसे ज्यादा बार ब्राजील की टीम (5) चैंपियन बनी है. इसके बाद इटली और जर्मनी ने यह टाइटर 4-4 बार जीता है. 6 बार मेजबान देश को ही ट्रॉफी मिली है. ऐसे ही कुछ खास नंबर्स में जानें वर्ल्ड कप से जुड़ी अहम जानकारियां...
16: जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लेव क्लोजे अब तक सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप गोल (16) दागने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2002 से 2014 के बीच यह गोल किए हैं.
13: फ्रांस के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है. 1958 में इस टीम ने 13 गोल किए थे.
56: 1986 वर्ल्ड कप में उरुग्वे के जोस बटिस्टा को महज 56 सेकंड में ही रेड कार्ड दिखा दिया गया था.
3,34,000: फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाला सबसे छोटा देश आइसलैंड रहा है. 2018 में जब यह देश वर्ल्ड कप में उतरा तब इसकी जनसंख्या साढ़े तीन लाख भी नहीं थी.
80: फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी टीम उतारने वाला कतर 80वां देश बनेगा.
32: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 1998 से ही हर वर्ल्ड कप में 32 टीमें शामिल रही हैं.
27.7: कतर में हो रहे वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की स्क्वाड सबसे उम्रदराज है. इस स्क्वाड की औसत उम्र 27.7 वर्ष है.
24.5: कतर में यूएसए की स्क्वाड सबसे कम उम्र की है. इस स्क्वाड की औसत उम्र 24.5 है.
5 बिलियन: पृथ्वी की आधे से ज्यादा जनसंख्या के कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को देखेने की उम्मीद है.
11,582: फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने वाला सबसे छोटा देश कतर ही है. इस देश का क्षेत्रफल महज 11,582 स्क्वेयर किमी है.
357: कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कुल प्राइज मनी 357 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड