FIFA World Cup Interesting Facts: कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का आगाज हो रहा है. यह फुटबॉल की दुनिया का 22वां वर्ल्ड कप होगा. अब तक हुए 21 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार ब्राजील की टीम चैंपियन रही है. ब्राजील ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है. यहां दूसरे नंबर पर जर्मनी और इटली है, जिन्होंने 4-4 बार ट्रॉफी जीती है. इसी के साथ जर्मनी के नाम एक और दिलचस्प रिकॉर्ड भी है. जर्मनी सबसे ज्यादा पर रनर-अप रही है. ऐसे ही कुछ रोचक फैक्ट्स यहां जानें...


1. सबसे ज्यादा रनर-अप: यह रिकॉर्ड जर्मनी के नाम है. यह टीम कुल चार बार 1966, 1982, 1988 और 2002 में दूसरे स्थान पर रही है.
2. फर्स्ट राउंड एग्जिट: दक्षिण कोरिया और स्कॉटलैंड की टीमों के नाम सबसे ज्यादा बार (8) वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड से ही बाहर होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
3. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप: ब्राजील ने अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. कतर में होने वाला वर्ल्ड कप उसका 22वां वर्ल्ड कप होगा.
4. सबसे लंबे समय तक चैंपियन: इटली की टीम 16 साल तक चैंपियन रही है. 1934 और 1938 में इटली ने वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद दूसरे विश्व युद्ध के कारण 1942 और 1946 में वर्ल्ड कप नहीं हो सके थे. 1950 में फुटबॉल जगत को नया चैंपियन मिला था. यानी 1934 से लेकर 1950 तक इटली ही चैंपियन थी.
5. बिना वर्ल्ड कप जीते सबसे ज्यादा शिरकत: मैक्सिको के नाम बिना चैंपियन बने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. मैक्सिको की टीम ने अब तक 16 फुटबॉल वर्ल्ड कप खेले हैं.
6. एक मैच में सबसे ज्यादा गोल: यह रिकॉर्ड हंगरी के नाम है. वर्ल्ड कप 1982 में हंगरी ने अल साल्वाडोर को 10-1 से शिकस्त दी थी.
7. सबसे ज्यादा बार भिड़ंत: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और जर्मनी की भिड़ंत सबसे ज्यादा बार हुई है. दोनों टीमें 7 बार टकराई हैं. तीन बार तो फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ी हैं.
8. सबसे कम उम्र का खिलाड़ी: नॉर्दन आयरलैंड के नॉरमन वाइटसाइड ने 17 साल 41 दिन की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था. वर्ल्ड कप 1982 का यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
9. सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी: यह रिकॉर्ड इजिप्ट के ईसाम अल हैदरी के नाम दर्ज है. वर्ल्ड कप 2018 में वह इजिप्ट की ओर से 45 साल 161 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप खेले थे.
10. सबसे तेज गोल: वर्ल्ड कप 2002 में तुर्की के हाकान सुकुर ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच शुरू होने के 11वें सेकंड में ही गोल कर दिया था.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: मुश्किल में हैं महिला फैंस, कपड़े ठीक से नहीं पहने तो जाना पड़ेगा जेल; मज़ा किरकिरा कर रहे कतर के नियम