First Red Card FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 में शुक्रवार को वेल्स और ईरान के बीच मैच खेला गया, जिसमें ईरान ने 0-2 से शानदार जीत दर्ज की. टीम के लिए रोजबेह चेशमी और रामिन रेजायन ने स्टॉपेज टाइम में गोलकर जीत दिला दी. इस मुकाबले में वेल्स के गोलकीपर वेन हेनसी को रेड कार्ड दिखाया गया. वे इस बार रेड कार्ड के जरिए बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 


ईरान ने मुकाबले में अपने वन-मैन लाभ का सबसे अधिक फायदा उठाया, वेल्स को हराने के लिए दो इंजरी-टाइम गोल किए और ग्रुप बी से आगे बढ़ने की अपनी संभावना बनाए रखी. स्टॉपेज समय के आठवें मिनट में रोजबेह चेशमी के आश्चर्यजनक गोल ने वेल्स के प्रतिरोध को तोड़ दिया, जब गोलकीपर वेन हेनेसी को 84वें मिनट में मेहदी तेरमी को अपनी लाइन से बाहर करने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया था.


गौरतलब है कि ईरान ने व्यावहारिक रूप से खेल के आखिरी मिनट के साथ अपना दूसरा गोल रामिन रेजायन के माध्यम से पाया, जो स्थानापन्न गोलकीपर डैनी वार्ड पर तेज जवाबी हमले के साथ फिनिश किया. वेल्स के गोलकीपर हेनेसी को शुरू में मेहदी तरेमी पर एक चुनौती के लिए पीला दिखाया गया था, हालांकि इसे वीएआर द्वारा चेक किया गया था और रेफरी ने निर्णय को तेजी से पलट दिया था. 


गौरतलब है कि फीफा विश्वकप के इतिहास में अभी तक कई खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया गया है. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक फीफा विश्वकप में अभी तक करीब 118 रेड कार्ड दिखाए गए हैं. जबकि करीब 2133 यलो कार्ड दिखाए गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को फीफा विश्वकप में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया. जबकि ईरान ने वेल्स को 0-2 से हरा दिया. अब कतर और सेनेगल के बीच मैच खेला जाना है. 


यह भी पढ़ें : Portugal vs Ghana: विवादों में आया रेफरी का फैसला, बिना VAR चेक किए पुर्तगाल को दी थी स्पॉट किक