FIFA WC 2022: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन इटली से लेकर चिली तक, ये 5 दिग्गज टीमें इस बार नहीं हैं वर्ल्ड कप का हिस्सा
Football World Cup 2022: फीफा रैंकिंग में इटली छठे पायदान पर है. पिछले साल ही यह टीम यूरो चैंपियन बनी है लेकिन वह कतर वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से हो रही है. कतर में होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें वर्तमान यूरो कप विजेता और चार बार की वर्ल्ड कप चैंपियन इटली (Italy) जैसी दिग्गज टीम नहीं होगी. इटली इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. वर्ल्ड कप से चूकने वाली इटली एकमात्र बड़ी टीम नहीं है. चार और भी दिग्गज टीमें हैं, जिनकी गैरमौजूदगी से फैंस थोड़े मायूस होंगे.
1. इटली: ब्राजील के बाद इटली सबसे ज्यादा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है. इटली चार बार वर्ल्ड चैंपियन रही है. वर्तमान में वह फीफा रैंकिंग में छठे पायदान पर है. पिछले साल ही यूरो कप चैंपियन भी बनी है. इसके बावजूद वह इस साल बेहद करीब से वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने से चूक गई. मार्च में प्लेऑफ सेमीफाइनल में नॉर्थ मैकेडोनिया से 92वें मिनट में मिली हार के कारण इटली वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गई थी.
2. चिली: दक्षिण अमेरिका की यह टीम अब तक हर वर्ल्ड कप का हिस्सा रही है. साल 1962 में यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. फिलहाल इस टीम की रैंकिंग 29 है. कतर वर्ल्ड कप के लिए आखिरी चार क्वालिफिकेशन मैच में यह महज एक मैच जीत पाई. इसी कारण इस टीम को पहली बार वर्ल्ड कप से गैर मौजूद रहना पड़ रहा है.
3. कोलंबिया: फीफा रैंकिंग में कोलंबिया की टीम 17वें पायदान पर है. ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप 2014 में यह टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. टीम के स्टार खिलाड़ी जेम्स रोड्रिगेज वर्ल्ड कप गोल्डन बूट विनर रह चुके हैं. इस बार वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं करा सके. यह टीम महज एक अंक से क्वालिफिकेशन चूक गई.
4. स्वीडन: अब तक 21 में से 12 वर्ल्ड कप खेल चुकी स्वीडन की टीम वर्ल्ड कप 1958 में रनर-अप रह चुकी है. पिछले साल कतर वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच के दूसरे लेग में स्वीडन ने अपने 6 में से 3 मैच गंवा दिए थे. इस कारण इस टीम को ग्रुप में दूसरा स्थान मिला था. प्लेऑफ में पोलैंड से हारकर स्वीडन का कतर वर्ल्ड कप में पहुंचने का सपना खत्म हो गया था. स्वीडन की वर्तमान रैंकिंग 25 है.
5. नाइजीरिया: यह अफ्रीकी टीम अपने तेज-तर्रार खेल के लिए पहचानी जाती है. 1994 में नाइजीरिया ने पहला वर्ल्ड कप खेला था. तब से लेकर अब तक यह टीम केवल 2006 का वर्ल्ड कप चुकी थी. नाइजीरिया अब तक तीन बार राउंड ऑफ-16 में जगह बना चुकी है. टीम की फीफा रैंकिंग 32 है. कतर में अच्छी खासी संख्या में नाइजीरिया के लोग काम करते हैं. ऐसे में इस बार उसका वर्ल्ड कप क्वालिफाई नहीं करना नाइजीरिया के फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहेगा.
यह भी पढ़ें...