Cristiano Ronaldo Youtube Channel Record: फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री मारी है. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और कुछ ही घंटों में उनके यूट्यूब चैनल को लाखों लोगों ने सबस्क्राइब कर लिया है. इस लेख को लिखे जाने के समय से 4 घंटे पहले रोनाल्डो ने अपने चैनल पर पहला वीडियो साझा किया था. उसके बाद महज 4 घंटे में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 5 मिलियन यानी 50 लाख के करीब पहुंच चुकी है.


पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर के यूट्यूब चैनल का नाम 'UR Cristiano' है. उनका चैनल सबसे तेजी से सब्सक्राइबर बटोरने वाला चैनल बनने की ओर अग्रसर है. यह कीर्तिमान फिलहाल मिस्टर बीस्ट नाम के यूट्यूब चैनल के नाम है.


क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का पहला वीडियो


क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने सबसे पहले यूट्यूब वीडियो में एक झलक दिखाई है कि उनका दिन फुटबॉल से बाहरी दुनिया में कैसे गुजरता है. उन्होंने यूट्यूब चैनल को लेकर उत्साह जताया और कहा कि उनका उद्देश्य फैंस के साथ बेहतर तालमेल बैठाना है. उन्होंने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है. अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा."


रोनाल्डो का यूट्यूब और डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री लेना एक रणनीतिक कदम कहा जा सकता है. उनकी फैन फॉलोइंग शानदार है और दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं. यूट्यूब के माध्यम से वो अपने फुटबॉल करियर और निजी जीवन से जुड़े तथ्य लोगों के साथ साझा कर पाएंगे. संभव है कि यह फुटबॉल जगत में सबसे ज्यादा सबस्क्राइब किए जाने वाला चैनल भी बन सकता है. चैनल का सबसे अहम उद्देश्य यह हो सकता है कि रोनाल्डो निजी तौर पर अपने फैंस से जुड़ना चाह रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


हाथ-पैर तोड़ दो और फिर..., युजवेंद्र चहल ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दी तीखी प्रतिक्रिया; फिर डिलीट कर दिया पोस्ट