फुटबॉल का मैदान बना खूनी अखाड़ा, मर गए 100 से ज्यादा लोग; जानें क्यों मचा घमासान
Guinea Football Match: एक फुटबॉल मैच के दौरान ऐसी हिंसा भड़की कि अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Guinea Football Match Violence: रविवार को गिनी में खेले गए एक फुटबॉल मैच में 100 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया है. गिनी के एन'जेरेकोर में खेला गया यह मैच हिंसात्मक तब बन गया जब रेफरी द्वारा दिए गए एक फैसले पर फैंस ने विवाद खड़ा कर दिया था. रिपोर्ट अनुसार एक डॉक्टर ने बताया कि दर्जनों लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य डॉक्टर ने 100 से ज्यादा लोगों के मरने का दावा किया. इस घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और सार्वजनिक सम्पत्तियों को खूब हानि पहुंचाई. गिनी में भड़की हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
एक लोकल मीडिया चैनल से बात करते हुए एक डॉक्टर ने कहा, "अस्पताल में जहां तक नजर जाती है, वहां तक लाशों के ढेर लगे हुए हैं. कई लाशें हॉल में पड़ी हुई हैं और हालात ऐसे हैं कि मुर्दाघर पूरा भर चुका है." डॉक्टरों ने अपडेट देते हुए बताया कि करीब 100 लोगों की मौत हुई है और यहां तक कि मैदान में भी कई सारे लोगों की लाशें देखी गई हैं. आलम यह था कि पुलिस स्टेशन तक को आग के हवाले कर दिया गया.
क्यों मचा घमासान?
गिनी में जनता लीडर ममादी डूम्बोया के सम्मान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा था, जो अभी गिनी के अंतरिम प्रेसिडेंट भी हैं. दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत वहां से हुई जब रेफरी के एक फैसले के विरोध में फैंस मैदान में उतर आए थे. गिनी में इस तरह के टूर्नामेंट अक्सर चुनाव करीब आने के समय होते रहे हैं और ममादी डूम्बोया आगामी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश करने वाले हैं. एन'जोरेकोर नाम के जिस शहर में हिंसा भड़की है, वहां जनसंख्या करीब 2.2 लाख के करीब है.
यह भी पढ़ें:
Sachin Tendulkar: हरभजन सिंह ने ये क्या कह दिया, बोले - सचिन तेंदुलकर से बड़ा बनेगा मेरा बेटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
