FIFA WC 2022: मिया खलीफा ने रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल की हार पर मनाया जश्न, जानें क्यों किया ऐसा
FIFA World Cup 2022: पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने फीफा वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल की हार का जश्न मनाया. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराया था.
Mia Khalifa celebrated Portugal Defeat: पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने फीफा वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मिली हार जश्न मनाया. 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. इस हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. मोरक्को की ऐतिहासिक जीत से अरब देशों समेत पूरे अफ्रीका में जश्न का माहौल है. ऐसे में मिया खलीफा भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने भी मोरक्को की जीत को सेलिब्रेट किया. मोरक्को अफ्रीका की पहली टीम है जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.
ऐसे मनाया हार का जश्न
एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने क्वार्टर फाइनल मैच के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मोरक्को के झंडे की इमोजी को 5 विस्मयादि बोधक चिन्हों के साथ ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट पर फुटबॉल फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. इस हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. वह अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे थे.
रोनाल्डो को स्टार्टिंग 11 में नहीं किया गया शामिल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में पुर्तगाल की स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. मोरक्को के खिलाफ कोच फर्नांडो सैनटोस ने एक बार फिर अनुभवी रोनाल्डो को दरकिनार कर स्टार्टिंग 11 में गोनालो रामोस को तरजीह दी. राउंड ऑफ 16 मुकाबले में रामोस स्विटजरलैंड के खिलाफ चमके थे. तब उन्होंने हैट्रिक लगाई थी. सैनटोस को एक बार फिर उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी.. लेकिन क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में रामोस की एक न चली. मोरक्को ने अपने शानदार डिफेंस से पुर्तगाल की हर चाल को नाकाम कर दिया. मोरक्को की तरफ से खेल के 42वें मिनट में युसुफ एन-नेसरी गोल दागा जो निर्णयायक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: