FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया है. इस तरह फ्रांस की लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2018 को फ्रांस ने अपने नाम किया था. इस तरह फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी है. वहीं, फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है. अब फाइनल में फ्रांस के सामने लियोनन मेसी की टीम अर्जेंटीना होगी. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
थियो हर्नांडेज ने पांचवे मिनट में किया गोल
इस मैच का पहला गोल फ्रांस के थियो हर्नांडेज ने पांचवे मिनट में किया. इस तरह फ्रांस की टीम 1-0 से आगे हो गई. थियो हर्नांडेज ने मोरक्को के गोलकीपर बुनौ को नजदीक से छकाते हुए बेहतरीन गोल किया. वहीं, पहले हाफ के खेल खत्म होने तक फ्रांस की टीम 1-0 से आगे थी. इसके अलावा पहेल हाफ में फ्रांस ने नौ में दो शॉट टारगेट पर लगाए. बॉल पजेशन में मोरक्को की टीम आगे रही. हीं, मोरक्को ने 261 और फ्रांस ने 204 पास किए.
डल कोलो मुआनी ने किया दूसरा गोल
फ्रांस के लिए डल कोलो मुआनी ने दूसरा गोल किया. उन्होंने यह गोल 79वें मिनट में किया. इस तरह फ्रांस मैच में 2-0 से आगे हो गई. हालांकि, रैंडल कोलो मुआनी सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे थे, लेकिन उन्होंने महज 44 सेकंड बाद ही गोल दाग दिया. बहरहाल, फ्रांस की टीम ने बेहतर खेल की मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस तरह मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया. मोरक्को और क्रोएशिया के बीच तीसरे नंबर के लिए मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-