FIFA World Cup से बाहर हुआ फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड, ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट
Christopher Nkunku: फ्रांस के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टोफर कुंकु मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. वह अब फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं.
![FIFA World Cup से बाहर हुआ फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड, ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट France forward Christopher Nkunku out of FIFA WC 2022 due to knee injury FIFA World Cup से बाहर हुआ फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड, ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/dedcc2d2cb02c4a06679a56691fbaa4c1668595884530300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
France Football Team: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का अपना अभियान शुरू करने से पहले ही डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) को बड़ा झटका लगा है. टीम के फॉरवर्ड प्लेयर क्रिस्टोफर कुंकु (Christopher Nkunku) वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में गंभीर चोट आई है.
आरबी लिपजिंग के इस स्टार स्ट्राइकर को मंगलवार के दिन चोट लगी. उनको चोट लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान साथी खिलाड़ी एडुराडो कैमाविंगा के साथ टकरा गए और इसी टक्कर से उनके घुटने में गंभीर चोट आ गई.
Christopher Nkunku is out of the World Cup after this challenge which caused him an injury. 💔 pic.twitter.com/g4NKUUVXzo
— Frank Khalid (@FrankKhalidUK) November 15, 2022
जल्द होगा रिप्लेसमेंट का एलान
फ्रांस फुटबॉल फेडरेशन ने बयान जारी कर बताया है कि शाम को ही क्रिस्टोफर का एक्स-रे कराया गया, जिसमें बदकिस्मती से गंभीर चोट का खुलासा हुआ. फेडरेशन ने यह भी कहा कि हमारे द्वारा फीफा को भेजी गई मेडिकल फाइल के वेलिडेट होने के बाद ही क्रिस्टोफर का रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा.
ये तीन दिग्गज भी चोट के कारण हैं बाहर
फ्रांस की टीम इस बार इंजरी की समस्या से जूझ रही है. चोट के कारण तीन बड़े दिग्गज पहले ही टीम में जगह नहीं बना पाए थे. पाल पोग्बा, एनगोलो कांटे और प्रेसनेल किम्पेंबे चोटिल होने के कारण ही फ्रेंच स्क्वाड से बाहर हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन है फ्रांस
रूस में हुआ पिछला फीफा वर्ल्ड कप फ्रांस ने ही जीता था. इससे पहले साल 2016 में फ्रांस की टीम यूरो चैंपियन भी बनी थी. बड़े टूर्नामेंट में फ्रांस की हालिया सफलता से वह इस बार भी वर्ल्ड कप जीत की दावेदार है. फ्रांस में करीम बेंजेमा, एमबापे और ग्रीजमान जैसे स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. ऐसे में क्रिस्टोफर कुंकु की चोट फ्रांस के लिए इतनी बड़ी परेशानी की वजह नहीं बनेगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)