France vs Argentina: पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन फ्रांस (France) एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब है. आज वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA WC Final) में अर्जेंटीना (Argentina) के सामने होगी. आज अगर वह अर्जेंटीना को शिकस्त देकर ट्रॉफी जीत लेती है तो ब्राजील और इटली के बाद वह बैक टू बैक दो टाइटल जीतने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.


फ्रांस ने जिस अंदाज में इस वर्ल्ड कप में खेल दिखाया है, उसे देखते हुए उसके इस बार भी वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद की जा सकती है. इस बार वह वर्ल्ड कप नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. नॉकआउट मुकाबलों में भी उसने लाजवाब खेल दिखाया था.


ग्रुप स्टेज का पहला मैच: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. इस मुकाबले में लीड तो ऑस्ट्रेलिया ने ली थी लेकिन इसके बाद फ्रांस ने एक के बाद एक चार गोल दागे थे. फ्रेंच फॉरवर्ड्स ने कुल 22 गोल अटेम्प्ट किए थे. यह मैच ऑस्ट्रेलिया 4-1 से जीती थी.


ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच: ग्रुप के दूसरे मुकाबले में फ्रांस के सामने डेनमार्क की चुनौती थी. पहला हाफ तो गोलरहित रहा लेकिन दूसरे हाफ में तीन गोल आए. 61वें मिनट में एमबापे ने गोल कर फ्रांस को लीड दिलाई तो 68वें मिनट में डेनमार्क के क्रिस्चनसन ने बराबरी का गोल दाग दिया. इस मुकाबले में भी फ्रांस ने कुल 21 गोल अटेम्प्ट किए. मैच के आखिरी मिनटों (86वें मिनट) में एमबापे ने एक और गोल दागकर फ्रांस को 2-1 से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही फ्रांस राउंड ऑफ-16 में भी पहुंच गई.


ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच: नॉकआउट स्टेज में जगह पक्की कर चुकी फ्रांस के लिए यह मुकाबला इतना महत्वपूर्ण नहीं रह गया था. फ्रांस ने यहां अपनी लाइन-अप में कई बदलाव किए. ट्यूनीशिया के खिलाफ हुए इस मैच में फ्रांस को 0-1 से शिकस्त खानी पड़ी थी.


राउंड ऑफ-16 का मुकाबला: नॉकआउट राउंड में फ्रांस का पहला मुकाबला पोलैंड से था. यहां फ्रेंच अटैकिंग गेम के सामने पोलैंड बेबस नजर आई. जिरूड ने पहले हाफ में फ्रांस को लीड दिलाई और दूसरे हाफ में एमबापे ने दो गोल कर लीड 3-0 कर दी. इंजरी टाइम में पोलैंड के राबर्ट लेवानडॉस्की ने गोल कर लीड को कम किया. फ्रांस ने यह मुकाबला 3-1 से जीता.


क्वार्टर फाइनल मैच: इंग्लैंड के खिलाफ फ्रांस का यह मुकाबला रोचक रहा. फ्रांस ने 17वें मिनट में ही ओरेलियन के गोल की बदौलत लीड तो ली लेकिन हैरी केन ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर इंग्लैंड को बराबरी पर ला दिया. यहां ओलिवियर जिरूड का गोल निर्णायक रहा. जिरूड ने 78वें मिनट में गोल कर फ्रांस को 2-1 की लीड दिला दी. इंग्लैंड की तमाम कोशिशों के बावजूद मैच इसी स्कोरलाइन पर खत्म हुआ. यहां खास बात यह भी रही कि हैरी केन को एक बार फिर पेनल्टी स्पॉट मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाए.


सेमीफाइनल मैच: सेमीफाइनल में फ्रांस के सामने मोरक्को की चुनौती थी. मोरक्को कई उलटफेर कर सेमीफाइनल में पहुंची थी. यहां उसे 5वें मिनट में ही गोल खाना पड़ा. थियो हर्नांडेज़ ने फ्रेंच टीम को लीड दिलाई. 79वें मिनट में कोलो मुआनी ने लीड दोगनी कर दी. फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल की टिकट कटाई.


यह भी पढ़ें...


Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?