Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप में तीन बार हुई है अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत, ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
FIFA WC 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें पिछले वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने हुई थीं, तब फ्रांस ने 4-3 से जीत दर्ज की थी.
France vs Argentina: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पहले भी तीन बार वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं. इसमें अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है. इस दक्षिण अमेरिकी टीम ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि फ्रांस के हिस्से एक मैच आया है.
1930 में पहली बार हुई थी वर्ल्ड कप में भिड़ंत
92 साल पहले उरुग्वे में हुए पहले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुई थीं. इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था. अर्जेंटीना के लिए लुईस मोंटी ने गोल किया था. लुईस मोंटी एकमात्र ऐसे शख्स भी हैं जो दो टीमों के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. 1930 में अरेजेंटीना के लिए खेलने के बाद 1934 में वह इटली के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे.
48 साल बाद वर्ल्ड कप में टकराई थीं फ्रांस और अर्जेंटीना
वर्ल्ड कप 1978 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें एक ही ग्रुप में थी. यह मुकाबला भी अर्जेंटीना ने ही जीता था. अर्जेंटीना के लिए पहले हाफ में डेनियल पासारेला ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर अपनी टीम को लीड दिलाई थी. दूसरे हाफ में फ्रांस के माइकल प्लेटिनी ने 60वें मिनट में बराबरी का गोल कर मैच में रोमांच ला दिया था. हालांकि इसके 13 मिनट बाद ही लियोपोल्डो लुके के गोल ने अर्जेंटीना को फिर से आगे कर दिया. अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता.
वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना को मिली थी शिकस्त
रूस में हुए पिछले वर्ल्ड में भी दोनों टीमें भिड़ी थी. इस बार राउंड ऑफ-16 में इनकी टक्कर हुई. यहां भी एक समय अर्जेंटीना 2-1 की लीड पर थी लेकिन फ्रांस के बेंजामिन पेवर्ड और एमबापे ने बैक टू बैक गोल किए और अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया. आखिरी में सर्जियो एग्वेरो के गोल ने इस लीड को थोड़ा कम जरूर किया लेकिन मैच फ्रांस के पक्ष में 4-3 से रहा. अर्जेंटीना को यहां वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?