Kylian Mbappe X Account Hacked: रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) का एक्स अकाउंट हैक हो गया, जिसके बाद तमाम तरह की विवादित पोस्ट देखने को मिलीं, जो खूब वायरल हुईं. एम्बाप्पे के अकाउंट से अचानक संदिग्ध पोस्ट देखकर लौग हैरान रह गए. विवादित पोस्ट के अलावा उनके हैक अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी को भी प्रमोट किया गया. एम्बाप्पे के अकाउंट से दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्ड (Cristiano Ronaldo) और लियोनल मेसी (Lionel Messi) से जुड़ी कई पोस्ट नज़र आईं, जिसने विवाद की शक्ल ली.  


हालांकि बाद में एम्बाप्पे के एक्स अकाउंट से सभी विवादित पोस्ट डिलीट कर दी गईं. कई पोस्ट में क्रिप्टो करेंसी के बारे में बात की गई, जो किसी को भी स्कैम में फंसा सकती थी. इसके अलावा स्टार फुटबॉलर के अकाउंट से फ्री फिलिस्तीन को लेकर भी कुछ पोस्ट देखने को मिलीं. इसके अलावा इजराइल को बुरा-भला कहा गया. हैक अकाउंट के ट्वीट्स देखें... 


















































हाल ही में रियल मैड्रिड का थामा था दामन 


बता दें कि हाल ही में किलियन एम्बाप्पे ने रियल मैड्रिड का दामन थामा था. वह फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का साथ छोड़कर रियल मैड्रिड में आए. एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए सालों तक खेला. फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ने रियल मैड्रिड क्लब के प्रेसिडेंट फ्लोरेंटीनो पेरेज के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.  फुटबॉल फैंस के लिए यह बहुत ही खास पल था क्योंकि लंबे वक्त से एम्बाप्पे के रियल मैड्रिड से जुड़ने की बात चल रही थी. रियल मैड्रिड ने किलियन एम्बाप्पे को 09 नंबर की जर्सी दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025: रोहित शर्मा को 50 करोड़ में खरीदेगी लखनऊ सुपर जायंट्स? मेगा ऑक्शन से पहले सच आया सामने