FIFA WC 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के फाइनल मुकाबले में अब महज एक दिन बाकी है. अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले इस महा मुकाबले से पहले फ्रांस की टीम मुश्किल में पड़ गई है. टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक बीमार पड़ रहे हैं. फिलहाल फ्रेंच डिफेंडर राफेल वराने (Raphael Varane) और इब्राहिमा कोनाते (Ibrahima Konate) बुखार की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले के पहले से ही फ्रांस अपने खिलाड़ियों के बीमार होने की समस्या से जूझ रहा है. मोरक्को के खिलाफ बुधवार को हुए सेमीफाइनल मैच में फ्रेंच मिडफील्डर एड्रियन रेबिऑट और सेंटर बैक दायोत उपामीकानो बुखार की वजह से मैदान में नहीं उतर पाए थे. हालांकि फ्रांस ने इन दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भी मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी.
आइसोलेट किए गए हैं कुछ खिलाड़ी
सेमीफाइनल मुकाबले में गोल दागने वाले फ्रेंच स्ट्राइकर रेंडल कोलो मुआनी ने बताया, 'हमारे कैंप में बुखार फैल रहा है. हालांकि यह इतना गंभीर नहीं है. जो खिलाड़ी बीमार है, वे भी रविवार तक पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.' कोलो मुआनी ने आगे बताया, 'जो भी खिलाड़ी बीमार हुए हैं, वे फिलहाल अपने-अपने कमरों में ही हैं. वह सभी डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. अपने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन कर रखी है. हम इस बात का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.'
फ्रांस के स्टार फारवर्ड खिलाड़ी डेम्बले ने कहा, 'हम वायरस से ज्यादा भयभीत नहीं हैं. दायोत और एड्रियन को स्टमक में दर्द था. मैंने उन्हें अदरक और शहद की चाय पिलाई और वह थोड़ा बेहतर महसूस करने लगे. मुझे उम्मीद है फाइनल के पहले सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट होंगे.'
यह भी पढ़ें...