(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘हैंड ऑफ गॉड’ से लेकर ‘फासीवाद सैल्यूट’ तक जानिए FIFA World Cup की पांच बड़ी लड़ाईयां, एक में चल गए थे लात-घूसे
FIFA World Cup Fights: फुटबॉल और विवादों का पुराना नाता रहा है. हर बार के फीफा वर्ल्ड कप में कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर देखने को मिल ही जाता है, जो सालों तक याद रहता है. आइए जानते हैं पांच सबसे बड़ी लड़ाई.
FIFA World Cup Fights: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup2 2022) की शुरुआत 20 नवंबर से हो चुकी है. इस वर्ल्ड कप में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. जापान और सऊदी अरब जैसी टीमों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा पुर्तागाल और घाना के बीच खेले गए एक मैच में विवाद भी देखने को मिला है. इस मैच में पुर्तगाल को मिली पेनल्टी विवादों में आ गई है. फुटबॉल और विवादों का पुराना नाता रहा है. आइए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप के पांच सबसे ऐतिहासिक विवाद.
1 फासीवाद सैल्यूट (1938)
1938 में फ्रांस की मेज़बानी में फीफा वर्ल्ड कप खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में फ्रांस और इटली के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में बेनिटो मुसोलिनी के कहने पर इटली की टीम ने काली जर्सी पहनी थी. मैच की शरुआत से पहले ही इटली की पूरी टीम ने फासिस्ट वाला सैल्यूट करके सभी को हैरान कर दिया था. इटली ने इस मैच के साथ उस साल वर्ल्ड कप खिताब भी अपने नाम किया था.
2 दोनों टीमों के बीच चल गए लात-घूसे (1962)
चिली 1962 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा था. इस वर्ल्ड कप में 2 जून को चिली और इटली के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच जमकर लात-घूसे चले थे. रेफरी ने दो खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भेज दिया था. इसके बाद ही यलो और रेड कार्ड की शुरुआत हुई था. इस मैच की लड़ाई को ‘सैंटियागो की लड़ाई’ के नाम से जाना जाता है.
3 हैंड ऑफ गॉड (1986)
1986 के फीफा वर्ल्ड कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ नाम का वाक्या सामने आया था. 22 जून को इंग्लैंड और अर्जेंटीना के बीच एक मैच खेला गया था. इस मैच में अर्जेंटीना के डिएगो मैराडोना ने टीम के लिए दो गोल किए थे और टीम को जीत मिली थी. डिएगो मैराडोना ने पहला गोल हाथ से किया था. रेफरी इस गोल को नहीं देख पाए थे. हालांकि, इंग्लैंड टीम ने फाउल की अपील भी की थी, लेकिन उसे नकार दिया गया था. मैच के बाद डिएगो मैराडोना ने बताया था कि उन्होंने ऐसा जानकर नहीं किया था. इस घटना को ‘हैंड ऑफ गाड’ कहा गया था. वहीं इंग्लैंड की मीडिया ने इसे ‘हैंड ऑफ डेविल’ कहा था.
4 जिनेदिन जिदान के करियर का आखिरी मैच (2006)
फांस के दिग्गज फुटबॉलर रहे जिनेदिन जिदान ने 2006 के वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसे आज तक सब याद करते हैं. दरअसल, फ्रांस और इटली के बीच खेले गए मैच में फ्रांस के जिनेदिन जिदान ने अपनी टीम को शुरुआत में बढ़त दिलाई. उनकी इस बढ़त को इटली के मार्को मातेराजी ने 19वें मिनट में ही बराबर कर दिया. इसी मैच के दौरान मार्को मातेराजी ने जिनेदिन जिदान ने ऐसा कुछ कहा कि उन्हें गुस्सा आ गया और जिनेदिन जिदान ने मार्को मातेराजी को सिर से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मातेराजी मैदान पर गिए और जिनेदिन जिदान को रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया गया. यह मैच जिनेदिन जिदान के करियर का आखिरी मैच था.
5 दांत काटना (2014)
2014 के वर्ल्ड कप उरुग्वे और इटली के बीच ग्रुप स्टेज का एक मैच खेला जा रहा था. इस मैच में उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और इटली डिफेंडर जिर्योजियो चिलिनी के बीच कुछ कहासुनी हुई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि सुआरेज से ने जिर्योजियो चिलिनी के कंधे पर दांत से काट लिया. इस मैच में तो जिर्योजियो पर तो कुछ खास नहीं हुआ. लेकिन मैच के बाद उन्हें फुटबॉल संबंधित गतिविधियों से चार महीनें के लिए बैन कर दिया गया था और जुर्माना भी लगाया गया था.
ये भी पढ़ें...
PAK vs ENG: टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोट के कारण मैच मिस करेगा स्टार तेज गेंदबाज