Gareth Bale Retires: गेराथ बेल (Gareth Bale) ने क्लब और इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने यह एलान किया. वह महज 33 साल के हैं. वेल्स का यह दिग्गज फुटबॉलर टोटेनहम हॉटस्पर और रियल मैड्रिड जैसे बड़े क्लबों का स्टार खिलाड़ी रहा है. पिछले दो सालों से वह अपनी लय में दिखाई नहीं दे रहे थे.
गेराथ बेल ने वेल्स के लिए 111 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. यूरो कप 2016 में उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत वेल्स की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. हाल ही संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप में भी वेल्स की टीम नजर आई थी. पूरे 64 साल बाद वेल्स फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकी थी. इस वर्ल्ड कप में गेराथ बेल ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला. 29 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुआ मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ.
गेराथ बेल वर्तमान में लॉस एंजिलिस फुटबॉल क्लब का हिस्सा थे. पिछले दो साल से बेरंग रहने के कारण बेल को इस अमेरिकी क्लब का हिस्सा बनना पड़ा. इससे पहले वह साउथैम्पटन, टोटेनहम और रियल मैड्रिड के अहम खिलाड़ी रहे हैं. बेल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर को कई बड़े मैच जिताए. साल 2013 में वह टोटेनहम से रियल मैड्रिड पहुंचे, जहां उन्होंने 5 चैंपियंस लीग टाइटल जीते.
यह भी पढ़ें...
Men's Hockey World Cup: 13 जनवरी से शुरू हो रहा है हॉकी वर्ल्ड कप, जानें 10 दिलचस्प बातें