FIFA WC 2022: जर्मनी के लिए आज 'आर या पार' की लड़ाई, नहीं जीते तो होंगे बाहर; ऐसे हैं राउंड ऑफ-16 में एंट्री के समीकरण
Germany vs Costa Rica: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (1 दिसंबर) रात 12.30 बजे जर्मनी और कोस्टारिका आमने-सामने होंगे.
![FIFA WC 2022: जर्मनी के लिए आज 'आर या पार' की लड़ाई, नहीं जीते तो होंगे बाहर; ऐसे हैं राउंड ऑफ-16 में एंट्री के समीकरण Germany must win gamne against Costa Rica to enter in Round of 16 FIFA World Cup 2022 schedule Timing Live Telecast FIFA WC 2022: जर्मनी के लिए आज 'आर या पार' की लड़ाई, नहीं जीते तो होंगे बाहर; ऐसे हैं राउंड ऑफ-16 में एंट्री के समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/eff2f6d2921cdd939a35c9d08885e0d91669882891831300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज देर रात जर्मनी (Germany) का सामना कोस्टारिका (Costa Rica) से होगा. चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के लिए यह मुकाबला 'आर या पार' की लड़ाई वाला रहेगा. यहां अगर जर्मन टीम मैच गंवा देती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. जीतने की स्थिति में भी उसे स्पेन बनाम जापान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
जर्मनी ने अपना पहला मैच जापान के खिलाफ 1-2 से गंवा दिया था. इस उलटफेर के बाद ही जर्मनी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे. फिर स्पेन के खिलाफ मैच में भी वह जीत दर्ज नहीं कर सकी. स्पेन के खिलाफ उसने 1-1 से ड्रॉ मैच खेला. फिलहाल वह ग्रुप-ई में महज एक अंक के साथ चौथे पायदान पर है.
उधर, कोस्टारिका ने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 0-7 से गंवाया था. इस करारी हार के बाद कोस्टारिका ने अगले मैच में जापान को 1-0 से हराकर अपने राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर दी थी. कोस्टारिका अगर जर्मनी को हरा देती है तो वह सीधे अगले राउंड में पहुंच जाएगी. ड्रॉ की स्थिति में उसे स्पेन और जापान के बीच होने वाले मुकाबले में स्पेन के जीतने की दुआ करनी होगी.
ग्रुप-ई: ऐसी है स्थिति
टीमें | मैच | जीत | हार | ड्रॉ | गोल डिफरेंस | पॉइंट्स |
स्पेन | 2 | 1 | 0 | 1 | 7 | 4 |
जापान | 2 | 1 | 1 | 0 | 0 | 3 |
कोस्टारिका | 2 | 1 | 1 | 0 | -6 | 3 |
जर्मनी | 2 | 0 | 1 | 1 | -1 | 1 |
जर्मनी के अगले राउंड में पहुंचने के समीकरण
- जर्मनी को अगर अगले राउंड में पहुंचना है तो हर हाल में मैच जीतना होगा. मैच जीतने के साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि स्पेन की टीम जापान को हरा दे.
- अगर जापान और स्पेन का मैच ड्रॉ हो जाता है तो जर्मनी को कम से कम दो गोलों के अंतर से कोस्टारिका को हराना होगा.
- अगर जापान की टीम स्पेन को हरा देती है तो फिर जर्मनी को राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. जैसे अगर जापान की टीम स्पेन को 1 गोल के अंतर से हराती है तब भी स्पेन का गोल डिफरेंस +6 रहेगा, जबकि जर्मनी का फिलहाल -1 है. ऐसे में जर्मनी को कम से कम कोस्टारिको को 8 गोल के अंतर से मात देनी होगी. इस स्थिति में स्पेन बाहर होगी औऱ जर्मनी को अगले राउंड की टिकट मिल जाएगी.
जर्मनी को अपनाना होगा आक्रामक रवैया
कोस्टारिका एक अच्छी टीम है. उसकी फीफा रैंकिंग 31वीं हैं. उधर, जर्मनी की रैंक 11वीं है. जर्मनी के पास एक से बढ़कर एक स्टार है. ऐसे में उसके लिए कोस्टारिका को शिकस्त देना कोई मुश्किल काम नजर नहीं आ रहा है. आज के मैच में थॉमस मूलर से लेकर गिनेब्री, किमिच, मुसियाला जैसे खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. मिडफील्ड में गुडोऑन को अहम भूमिका निभानी होगी. उधर, कोस्टारिका की टीम में जोल कैंपबेल पर निगाहें टिकी रहेंगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)