FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में जर्मनी (Germany) का सफर खत्म हो गया. गुरुवार देर रात को हुए 'करो या मरो' के मुकाबले में उसने कोस्टारिका को तो हरा दिया लेकिन ग्रुप-ई के एक अन्य मैच (जापान बनाम स्पेन) का नतीजा उसके पक्ष में नहीं गया और उसे बाहर होना पड़ा.
जर्मनी को अगले राउंड में पहुंचने के लिए कोस्टारिका पर हर हाल में जीत की जरूरत थी. उसने ऐसा ही किया. जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया. हालांकि इस जीत के साथ ही जर्मनी का नॉक ऑउट स्टेज में पहुंचना इस बात पर भी निर्भर करता था कि स्पेन-जापान का मैच या तो ड्रॉ हो जाए या स्पेन की टीम जापान को हरा दे. लेकिन इन दोनों समीकरणों के उलट जापान ने स्पेन को हरा दिया. इसी के साथ जापान की टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई और जर्मनी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
जापान की टीम 6 अंक के साथ ग्रुप-ई में टॉप पर रही. वहीं, स्पेन 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही. जर्मनी के भी इतने ही अंक रहे लेकिन स्पेन का गोल डिफरेंस (+6) जर्मनी (+1) के मुकाबले बेहतर रहा और यही कारण रहा कि चार बार की चैंपियन जर्मनी को ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा.</p
>
पूरे मैच में कोस्टारिका पर हावी रही जर्मनी
जर्मनी ने कोस्टारिका के खिलाफ शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया. जर्मन फॉरवर्ड ने लगातार कोस्टारिका के गोल पोस्ट पर हमले किए. जर्मन टीम ने कुल 32 गोल अटेम्प्ट किए, जिनमें से 11 टारगेट पर रहे. हालांकि जर्मन टीम केवल 4 अटेम्प्ट को गोल में तब्दील कर सकी. इसके उलट कोस्टारिका ने जर्मन गोल पोस्ट पर 7 अटेम्प्ट किए. मैच के दौरान जर्मन खिलाड़ियों ने कुल 661 पास भी पूरे किए, जो कोस्टारिका (269) के मुकाबले दोगुने से ज्यादा रहे. कॉर्नर हासिल करने में भी जर्मनी (14) कोस्टारिका (1) से बहुत आगे रही.
10वें मिनट में ही मिल गई थी लीड
जर्मन टीम को 10वें मिनट में ही सर्ज गिनेब्री ने बढ़त दिला दी. हालांकि इसके बाद लगातार हमलों के बावजूद जर्मन टीम को दूसरी सफलता नहीं मिली. यहां दूसरे हाफ के 58वें मिनट में कोस्टारिका के येलस्टिन तेजेदा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. 70वें मिनट में जर्मन गोलकीपर मैनुअल न्यूअर के आउन गोल ने कोस्टारिका को 2-1 की बढ़त दे दी. हालांकि इसके बाद जर्मनी ने बैक टू बैक तीन गोल किए और मैच जीत लिया.
जर्मनी के लिए 73वें और 85वें मिनट में काई हावर्ट्स और 89वें मिनट में निकल फुलक्रग ने गोल किए. इस तरह जर्मनी ने यह मुकाबल 4-2 से अपने नाम किया. अगर स्पेन और जापान के बीच मुकाबला ड्रॉ हो जाता तो जर्मनी को यहां अगले राउंड में एंट्री मिल जाती.
यह भी पढ़ें...