Germany vs Japan Match: आज फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान के सामने जर्मनी की टीम है, लेकिन इस मैच से पहले एक अजीब नजारा देखने को मिला. जर्मनी के खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच से पहले टीम फोटो के दौरान अपना मुंह ढक लिया. दरअसल, जर्मनी के खिलाड़ियों ने फीफा द्वारा इंद्रधनुष-थीम वाले आर्मबैंड की अनुमति देने से इनकार करने के विरोध में ऐसा किया. इससे पहले जर्मनी समेत कई टीमों ने एक अभियान के तहत टूर्नामेंट के दौरान भेदभाव-विरोधी आर्मबैंड पहनने की योजना बनाई थी.


जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को हराया


दरअसल, इन देशों में जर्मनी के अलावा सात यूरोपीय टीमों के कप्तान शामिल हैं. हालांकि, इस दौरान खिलाड़ियों ने येलो कार्ड सहित फुटबॉल के शासी निकाय से अनुशासनात्मक कार्रवाई से जुड़े विषयों का समर्थन किया. कतर में कानूनों के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध के रूप में इंद्रधनुष धनुष को देखा गया था, जहां समलैंगिकता अवैध है. वहीं, जर्मनी और जापान मैच की बात करें तो जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया है. जापान का जर्मनी पर जीत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.


जापान ने किया बड़ा उलटफेर


फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पिछले 2 दिनों में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है. दोनों बार एशियाई टीमों ने ही उलटफेर किया है. इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था. इस मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम ने पहला गोल किया, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, जापान ने दूसरे हाफ में शानदार खेल का नजारा पेश किया. जापान के लिए रित्सु दोआन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया. जबकि इससे पहले जर्मनी के लिए एल्काई गुंडोअन ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया था.


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022 Qatar: जापान ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में हराया, 2-1 से दर्ज की शानदार जीत


FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के मैनेजर स्कोलोनी ने सऊदी अरब से मिली हार पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा अगले मैच में प्लान