(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022 Semifinal: फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे? लिस्ट में ये बड़े नाम हैं शामिल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जाएगा.
FIFA World Cup Semifinal Injury Update: फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीन के अलावा क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. दोनों मैच भारतीय समयनुसार रात 12.30 बजे शुरू होंगे. दरअसल, फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2018 की विनर है, जबकि क्रोएशिया रनर है. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कई बड़े खिलाड़ी मैच मिस कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बरकरार
अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया के अलेजेन्द्रो गोमेज का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. दरअसल, अलेजेन्द्रो गोमेज चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, फ्रांस के खिलाफ मोरक्को के कप्तान रोमेन साइस के खेलने पर संशय है. मोरक्को के कप्तान रोमेन साइस को पुर्तगाल के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. इसके अलावा मोरक्को के अल्बेहमीद साबिरी, हकीम जियेच चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, नैफ अगु्र्ड और नौसेर मजरूही के भी खेलने पर संशय बरकरार है.
अर्जेंटीना को माना जा रहा है जीत का प्रबल दावेदार
वहीं, फीफा वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैचों की बात करें तो अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ मैच में हॉट फेवरेट माना जा रहा है. वहीं, इससे पहले लियोनन मेसी की टीम ने नीदरलैंड्स को हराया था. जबकि क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर उलटफेर कर बड़ा उलटफेर किया था. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में इन टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है. फैंस फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के अलावा फाइनल मैच जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 12.30 बजे शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें-
FIFA WC 2022: रोनाल्डो-नेमार जैसे चैंपियन रहे नाकाम, अब वर्ल्ड कप में इन दो स्टार खिलाड़ियों पर नजर