Google Doodle Today FIFA: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत 20 नवंबर, रविवार यानी आज से हो रही है. वर्ल्ड कप का पहला मैच मेज़बान कतर औ इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस बीते चार सालों से फीफा वर्ल्ड कप का इंतज़ार कर रहे थे. फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत पर गूगल ने एक खास एनिमेटेड डूडल शेयर किया है. गूगल का ये सेलिब्रेशन डूडल सभी को खूब पसंद आ रहा है.
कैसा है डूडल
गूगल के इस एनिमेटेड डूडल में दो बूट दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही बूट एक दूसरे की तरफ फुटबॉल को किक मार रहे हैं. दोनों ही बूट में आंखें बनी हुई हैं, साथ ही उपर बने गूगल के लोगों में एनिमेशन हो रह है. गूगल के इस लोगों में भी बीच में एक फुटबॉल दिखाई दे रही है. गूगल का यह एनिमेटेड डूडल सभी को खूब पसंद आया. अक्सर कुछ खास मौकों पर गूगल इस तरह के डूडल शेयर करता रहता है.
कितने दिन चलेगा टूर्नामेंट
फीफा वर्ल्ड कप कुल 29 दिन तक खेल जाएगा. इसमें कुल 64 मुकाबले खेले होंगे. 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इससें कुल 32 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. यह सभी मैच कतर के कुल आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें अल बैत स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल रेयान स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जनौब स्टेडियम शामिल होंगे.
मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी
फीफा की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमना होगी. यह सेरेमनी अल बेत स्टेडियम में ही होगी, जहां वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम में 60,000 लोगों के बैठने की श्रमता है. इस ओपनिंग सेरेमनी में कई विदेशी स्टार्स के अलावा बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें...
Shubman Gill ने ऋषभ पंत और Urvashi Rautela को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा